खरगोन. जिले के मण्डलेश्वर थाने के जामगेट पर जन्मदिन मनाने गये युवक के पैर में अज्ञात बाईक सवार युवकों द्वारा गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.दो बाइक से आए 4 बदमाशों ने मोबाइल छीनने के दौरान युवक को गोली मार दी. घायल युवक के पैर में गोली लगने के बाद उसे देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में प्रेम प्रसंग के चलते हमले की बात कही है.
बताया जा रहा है कि महेश्वर क्षेत्र के सोमखेडी गांव का रहने वाला युवक विशाल अपने मित्रों के साथ जन्मदिन मनाने जामगेट गया था. उसके दो दोस्त व तीन युवती भी साथ में थे इसी दौरान यह वारदात हुई. फिलहाल गोली मारने का कारण संदिग्ध नजर आ रहा है, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. घायल युवक विशाल और उसके साथी मिथुन का कहना है की मोबाइल छीनने के दौरान भागने पर बदमाशों ने गोली मारी है.
युवक के पैर में लगी गोली
हालांकि गनीमत यह रही की गोली युवक के शरीर के किसी नाजुक हिस्से में ना लगकर पैर में लगी, जिससे वह बच गया. फिलहाल जिला अस्पताल में गोली मारने से घायल युवक विशाल की जान खतरे से बहार है. वहीं पूरा मामला पुलिस को प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा होने की आशंका है. संदिग्ध मामले की मण्डलेश्वर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पार्वती माता के दर्शन कर जामगेट से अपने घर वापस लौटने के दौरान गोली मारने की घटना से क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है. पुलिस बदमाशो की तलाश के साथ ही गोली मारने के संदिग्ध कारणों की जांच में भी जुट गई है.
अज्ञात युवकों ने मारी गोली
घायल युवक और उसके साथी का कहना है कि जामगेट पर पानी गिरने से बाइक पर खड़े थे. इस दौरान अज्ञात बाइक सवारों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की और भगने पर गोली मार दी. घायल विशाल के दोस्त मिथुन ने बताया कि हम सभी विशाल का जन्मदिन मनाने गये थे, तभी बाइक सवार चार युवकों ने विशाल का फोन छिनने की कोशिश की, जिसके बाद उन्होंने भागते समय विशाल के पैर पर गोली मार दी और वह घायल हो गया.
आपसी रंजिश का लग रहा मामला
इधर मण्डलेश्वर एसडीओपी मनोहर गवली का कहना है कि प्रथम दृष्टया में गोली मारने का कारण पुरानी रंजिश का लग रहा है. पुलिस द्वारा पूरे मामले की विवेचना की जा रही है. साथ ही इस बात की भी जांच पड़ताल की जा रही है कि बदमाशों ने गोली क्यो मारी, जिसका विवेचना के बाद खुलासा हो सकेगा. बताया जा रहा है की दो बाईक पर चार बदमाशों आये थे. फिलहाल गोली मारने का कारण संदिग्ध है और जांच के बाद ही खुलासा होगा.
एक टिप्पणी भेजें