राजस्थान के बाड़मेर से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मोहब्बत मुकम्मल न होने पर एक जोड़े ने आत्महत्या कर ली. दोनों ने मौत को गले लगाने से पहले एक सेल्फी ली, जिसका व्हाट्सऐप स्टेटस लगाया.वहीं, घर से दूर पेड़ से लटकते दोनों के शवों को देखकर गांव में हड़कंप मच गया.
मोहब्बत के खौफनाक अंत की ये कहानी है मांगता गांव निवासी नरेश कुमार की 19 साल की बेटी खुशी और बाबूलाल के 21 साल के बेटे ओमप्रकाश की. दोनों एक-दूसरे से बेपनाह प्यार करते थे. मगर, कुछ दिन पहले लड़की के परिवार ने उसकी शादी तय कर दी और सगाई भी हो गई थी. हालांकि, वो अपने प्यार से दूर नहीं जाना चाहती थी.
दोनों ने कपड़े की थैलियों से फंदा तैयार किया
ऐसे में बुधवार रात दोनों घर से निकल गए. इसके बाद गांव के सरकारी स्कूल पहुंचे. वहां काफी देर तक दोनों साथ रहे. इस दौरान अपने प्यार की गवाही के तौर पर आखिरी सेल्फी ली, जिसे व्हाट्सऐप स्टेट्स पर लगाया. इसके बाद दोनों ने कपड़े की थैलियों से फंदा तैयार किया और जान दे दी.
पेड़ से लटके शव देखकर चीखने लगी मां
उधर, जब दोनों के घरवालों ने उन्हें घर में नहीं पाया तो ढूंढना शुरू किया. इसी क्रम में लड़की की मां स्कूल के पास पहुंची तो पेड़ से लटके शव देखकर चीखने-चिल्लाने लगी. उनकी आवाज सुनकर भारी संख्या में गांव के लोग मौके पर जमा हो गए.
धोरीमन्ना थाने के एएसआई का बयान
इसके साथ ही किसी ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को धोरीमन्ना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए. इस मामले में धोरीमन्ना थाने के एएसआई लाखाराम का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का है. पुलिस ने लड़की की बुआ की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एक टिप्पणी भेजें