थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा सूचना पर अभियुक्तगण 1.मेंहदी पुत्र बंदे हसन निवासी अल फलाह मस्जिद के सामने मेवगढी मजीद नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ 2.आरिफ उर्फ हकला पुत्र शमशाद निवासी गली नं0 3 मजीद नगर कुए वाली मस्जिद के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ 3.अनस पुत्र सलमुद्दीन निवासी माता मंदिर के पास छप्पर मस्जिद वाली गली में मुस्ताक के मकान में किराए पर फतेहउल्लापुर थाना लिसाडी गेट मेरठ को पिल्लोखडी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है । दिनांक 03.06.2023 को सुबह करीब 02.00 बजे श्याम नगर में पैराडाइज स्कूल वाली गली में यासीन के घर का ताला तोडकर अंदर घुसकर घर में रखी सेफ का ताला तोड़कर रखे गहने व रुपये चोरी किये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना लिसाडी गेट पर मु0अ0सं0 372/23 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था । थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा चोरी हुए गहनो को बरामद कर घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण मेंहदी ,आरिफ व अनस का नाम प्रकाश में आये हैं । गिरफ्तार अभियुक्त मेंहदी उपरोक्त के कब्जे से एक सफेद धातु का गले का हार व सफेद धातु के कानों के एक जोडी झुमके व एक पीली धातु की अंगूठी के अलावा अभियुक्त मेंहदी के कब्जे से एक फोल्ड होने वाला चाकू भी बरामद किया है व अभियुक्त आरिफ उर्फ हकला उपरोक्त के कब्जे से एक सफेद धातु का गले का हार व एक कानों का कुंडल पीली धातु का व एक पीली धातु की नाक की लोंग व एक पीली धातु की नाक की नथ के अलावा अभियुक्त के कब्जे से एक फोल्ड होने वाला चाकू भी बरामद किया है व अभियुक्त अनस उपरोक्त के कब्जे से एक जोडी कानों के झुमके सफेद धातु के बरामद किये है । अभियुक्त मेंहदी तथा आरिफ उर्फ हकला के विरुद्ध मुकदमा उपरोक्त में अन्तर्गत धारा 411 भादवि व 4/25 आयुध अधिनियम व अभियुक्त अनस के विरुद्ध मुकदमा उपरोक्त में अन्तर्गत धारा 411 भादवि की बढोत्तरी कर गिरफ्तार अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
1.मेहंदी पुत्र बंदे हसन निवासी अल फलाह मस्जिद के सामने मेवगढी मजीद नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
2.आरिफ उर्फ हकला पुत्र शमशाद निवासी गली नं0 3 मजीद नगर कुए वाली मस्जिद के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
3.अनस पुत्र सलमुद्दीन निवासी माता मंदिर के पास छप्पर मस्जिद वाली गली में मुस्ताक के मकान में किराए पर फतेहउल्लापुर थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
बरामदगी:-
1.अभियुक्त मेंहदी उपरोक्त के कब्जे से एक सफेद धातु का गले का हार व सफेद धातु के कानों के एक जोडी झुमके व एक पीली धातु की अंगूठी के अलावा अभियुक्त मेंहदी के कब्जे से एक फोल्ड होने वाला चाकू भी बरामद किया है
2.अभियुक्त आरिफ उर्फ हकला उपरोक्त के कब्जे से एक सफेद धातु का गले का हार व एक कानों का कुंडल पीली धातु का व एक पीली धातु की नाक की लोंग व एक पीली धातु की नाक की नथ के अलावा अभियुक्त के कब्जे से एक फोल्ड होने वाला चाकू भी बरामद किया है
3.अभियुक्त अनस उपरोक्त के कब्जे से एक जोडी कानों के झुमके सफेद धातु के बरामद किये है ।
अभियुक्त अनस का आपराधिक इतिहास:-
1. मु0अ0सं0 160/18 धारा 380/457/ 411 भादवि थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 541/21 धारा 380/411 भादवि थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
3. मु0अ0सं0 544/21 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
अभियुक्त आरिफ उर्फ हकला का आपराधिक इतिहास:-
1. मु0अ0सं0 131/17 धारा 380/ 411 भादवि थाना नौचन्दी मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 189/17 धारा 380/411/457 भादवि थाना नौचन्दी मेरठ ।
3. मु0अ0सं0 240/17 धारा 380/411 भादवि थाना नौचन्दी मेरठ ।
4. मु0अ0सं0 280/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना नौचन्दी मेरठ ।
5. मु0अ0सं0 283/15 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना नौचन्दी मेरठ ।
6. मु0अ0सं0 523/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नौचन्दी मेरठ ।
7. मु0अ0सं0 276/17 धारा 380/457 भादवि थाना मेडिकल कालेज मेरठ ।
8. मु0अ0सं0 281/17 धारा 380/411/454 भादवि थाना मेडिकल कालेज मेरठ ।
9. मु0अ0सं0 29/17 धारा 379 भादवि थाना मवाना मेरठ ।
10. मु0अ0सं0 87/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
11. मु0अ0सं0 339/19 धारा 380 भादवि थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
12. मु0अ0सं0 470/19 धारा 380/457 भादवि थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
13. मु0अ0सं0 610/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
14. मु0अ0सं0 898/19 धारा 380/411/457 भादवि थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
15. मु0अ0सं0 590/17 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना सदर बाजार मेरठ ।
अभियुक्त मेंहदी हसन का आपराधिक इतिहास:-
1. मु0अ0सं0 594/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 167/22 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 व 11(1)(i) पशु क्रूरता अधि0 थाना लिसाडी गेट मेरठ।
अभियुक्त मेहंदी हसन थाना लिसाडी गेट का हिस्ट्रीशीटर क्रमांक 141(ए) भी है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम:-
1.उ0नि0 सूर्यदीप सिंह
2.है0का0 1622 दानवीर सिंह
3.है0का0 346 विजय प्रताप
4.है0का0 58 पंकज कुमार
5.सहचालक का0 188 संजय लौर
एक टिप्पणी भेजें