बांसवाड़ा: राजस्थान का बांसवाड़ा से एक अनोखी घटना सामने आई है। दरअसल बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी के मैनापादरा गांव में एक ऐसी शादी हुई है जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है तथा वीडियो एवं फोटोस वायरल हो रहे हैं।क्योंकि 70 वर्षीय दूल्हे ने 65 वर्षीय दुल्हन से शादी की है। शादी में आयु के अतिरिक्त और सब चीजें भी यूनिक रही। इस शादी में दोनों के बच्चों ने खूब डांस किया, मेहंदी हल्दी की रस्में हुई, डीजे बजा एवं दूल्हा घोड़ी पर बैठकर पहुंचा।
गांव में रहने वाले 70 वर्षीय गलियां खाट नाम के व्यक्ति का लंबा चौड़ा परिवार है। उनके 3 बेटा बेटी है। बहने एवं परिवार के अन्य सदस्य मौजूद हैं। वह खुद दादा बन चुके हैं। गलियां खाट के लिए लगभग 55 वर्ष पहले उनके परिवार ने कली देवी नाम की पत्नी को चुना था। दोनों की उस वक़्त आदिवासी तरीके से नातरा प्रथा के द्वारा शादी का मामूली आयोजन किया गया। कली देवी के मन में यह बात थी कि वह अपने पति से पूरे रीति रिवाज के साथ शादी करें। कुछ वक़्त पहले बच्चों को इसका पता चला तो उन्होंने अपने माता-पिता की फिर से शादी कराने की तैयारी कर ली। समाज के लोगों को और परिवार के सदस्यों को पता चला तो वे लोग भी इसके लिए तैयार हो गए। तत्पश्चात, गांव में इस अनूठी शादी की तैयारियां आरम्भ हो गई।
वही यह शादी 30 मई को कराई गई तथा शादी से पहले हल्दी मेहंदी सहित अन्य तमाम रस्मे पूरे रीति-रिवाज के साथ निभाई गई। दूल्हा गलियां घाट अपनी पत्नी कली देवी को लेने के लिए घोड़ी चढ़कर आए, पूरे गांव ने शादी में डांस किया। जूता छुपाई तक की रसम की गई। पूरा गांव शादी में झूमता दिखाई दिया। सोशल मीडिया पर भी शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है कि किस तरीके से वृद्ध दंपत्ति एक दूसरे को माला पहना रहे हैं तथा एक दूसरे के साथ रस्में निभा रहे हैं। दंपत्ति के 2 बेटे एवं 1 बेटी है। तीनों की शादी हो चुकी है उनके भी बच्चे हैं तथा अब उनके बच्चों की शादी करने की तैयारियां घर में चल रही है, मगर इससे पहले दादा दादी की शादी में पूरे गांव मे बेहतरीन माहौल बना दिया। पंचायत समिति के सदस्य मन्नालाल ने बताया कि आदिवासी परंपरा के मुताबिक शादी हुई। पूरे गांव में ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने वृद्ध लोगों की शादी की गई है। 55 वर्ष यह दोनों साथ रहे, मगर अब दोनों की पूरे रीति रिवाज से शादी की गई है।
एक टिप्पणी भेजें