- सर्विलास टीम मेरठ व थाना इंचौली पुलिस द्वारा 25000 रूपये का ईनामी अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार । | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 5 जून 2023

सर्विलास टीम मेरठ व थाना इंचौली पुलिस द्वारा 25000 रूपये का ईनामी अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार ।

दिनांक 31.05.23 को अज्ञात बदमाशों द्वारा मुकुल गारमेन्टस के स्वामी स्वदेश विकल पुत्र स्व0 हरिओम सैनी कस्वा लावड थाना इंचैली मेरठ से मेावाईल द्वारा धमकी देते हुये 05 लाख रूपये की रंगदारी माँगी गयी थी न दिये जाने पर बदमाशो द्वारा दुकान पर चढकर फायरिंग की गयी जिस पर वादी मुकदमा की तहरीर के आधार पर मु000 105/23 धारा 386/307/506/507 भादवि वनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ। उक्त घटना में वाँछित चल रहे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतू श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर देहात द्वारा थाना इंचौली पुलिस एवं सर्विलान्स सैल टीमे लगायी गयी थी , उच्चाधिकारियो के कुशल निर्देशन मे वांछित चल रहे अभियुक्त सूरज पुत्र अनिल निवासी ग्राम चिन्दौडी टप्पा थाना इंचौली मेरठ हाल पता प्लाट न0 236 मधुर बिहार के पास पल्हैडा थाना पल्लवपुरम मेरठ को दिनांक 05.06.2023 को मैथना खनौदा देदवा तिराहे से थाना पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया । जिसे थाने लाकर पूछताथ की गयी तो उसके द्वारा मु00सं0 105/23 धारा  386,307,506,507,120बी भादवि में प्रयुक्त मोबाईल को बरामद कराने हेतू बताया गया जिस पर उप निरी0 श्री विजय शुक्ला, है0का0 629 विनोद राठी , है0का0 1322 भूप सिंह का0 2455 लियाकत का0 2563 रोबिन के थाने से प्रस्थान कर मिठ्ठेपुर जंगल बम्बा के पास पहुँचे तो अभियुक्त सूरज गाडी रूकवाकर उतरकर आगे आगे करीब 10 कदम चलकर झाडी के पास रूका और इधर उधर देखा और झाडी के नीचे से एक अदद मोबाईल निकालकर बरामद कराया जो मु00सं0 105/23 धारा 386,307,506,507,120बी भादवि से सम्बंधित है इसी बीच अभियुक्त सूरज मौका पाकर उप निरी0 विजय शुक्ला की पिस्टल छीन कर भागा जिस पर उसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया किन्तू नही रूका तो अभियुक्त को रोकने के नियत से उसके पैर पर एक राऊण्ड फायर किया गया जो पैर मे लगने के कारण घायल हो गया जिसे घेर घोट कर पुनः पुलिस हिरासत मे लिया गया तथा छीनी हुई पिस्टल कारतूस व मैग्जीन बरामद की गयी घायल अभियुक्त सूरज के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए अभियुक्त को उपचार हेतू रवाना किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता -

सूरज पुत्र अनिल निवासी ग्राम चिन्दौडी टप्पा थाना इंचौली मेरठ हाल पता प्लाट न0 236 मधुर बिहार के पास पल्हैडा थाना पल्लवपुरम मेरठ ।

 

बरामदगी

1. एक अदद मोबाईल सैमसंग ग्लैक्सी ए 21S रंग नीला (घटना मे प्रयुक्त)

2. एक अदद पिस्टल 9 एमएम मय एक अदद मैग्जीन मय 10 अदद जिन्दा कारतूस 9 एमएम

 

आपराधिक इतिहास अभियुक्त सूरज

1. मु00सं0 110/23 धारा 392,411  भादवि थाना इंचौली जनपद मेरठ ।

2. मु00सं0 105/23 धारा 386,307,506,507,120बी भादवि थाना इंचौली जनपद मेरठ ।

3. मु00सं0 106/23 धारा 307 भादवि (पु0मु0) थाना इंचौली जनपद मेरठ ।

4. मु00सं0 420/20 धारा 307 भादवि थाना इंचौली जनपद मेरठ ।

5. मु00सं0 431/20 धारा 25/27 ए एक्ट  थाना इंचौली जनपद मेरठ ।

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -

1. 0नि0 श्री विजय शुक्ला थाना इंचौली जनपद मेरठ ।

2. 0नि0 श्री अनुज कुमार थाना इंचौली जनपद मेरठ ।

3. है0का0 629 विनोद राठी, थाना इंचौली जनपद मेरठ ।

4. है0का0 1322 भूप सिंह थाना इंचौली जनपद मेरठ ।

5. है0का0 946 शहनवाज राणा सर्विलांस टीम जनपद मेरठ ।

6. है0का0 1163 नरेन्द्र सर्विलांस टीम जनपद मेरठ ।

7. है0का0 68 अवतार सर्विलान्स टीम जनपद मेरठ ।

8. का0 1546 अमित कुमार सर्विलांस टीम जनपद मेरठ ।

9. का0 551 संन्तरपाल  सर्विलांस टीम जनपद मेरठ ।

10. का0 431 राहुल  सर्विलांस टीम जनपद मेरठ ।

11. का0 3081 विकास चौधरी सर्विलांस टीम जनपद मेरठ ।

12. का0 3086 अरविन्द सिरोही सर्विलांस टीम जनपद मेरठ ।

13. का0 2032 मनवीर सर्विलांस टीम जनपद मेरठ ।

14. का0 2590 सोनू तेवतिया सर्विलांस टीम जनपद मेरठ ।

15. 0का0 अंजू चौहान सर्विलांस टीम जनपद मेरठ ।

16. का0 2455 लियाकत थाना इंचौली जनपद मेरठ ।

17. का0 2563 रोबिन थाना इंचौली जनपद मेरठ ।

18. का0 2511 विनीत कुमार थाना इंचौली मेरठ। ।

19. 0का0 2812 प्रकृति मोर्य थाना इंचौली मेरठ ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...