सोमवार, 29 मई 2023

बुलन्दशहर/खुर्जा आरोह फाउंडेशन व माॅट मॅक्डोनाल्ट (मल्टीनेशनल ग्लोबल इंजीनियरिंग मैनेजमेंट) और डेवलपमेंट कंसल्टेंसी फर्म मॉट मॅक्डोनाल्ड ने अपने समग्र ग्राम विकास कार्यक्रम के तहत जिला बुलन्दशहर ब्लॉक खुर्जा के दो गांवों- कलंदरगढ़ी और मदनपुर में किशोरावस्था की लड़कियों के साथ मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के दिन गांव में रैली निकालकर चलाया गया
जन जागुरूकता अभियान इस अभियान में गांव की साठ किशोरियों ने भाग लिया और महिलाओं और किशोरियों ने नारे लगाकर व तख्ती पोस्टर व छोटे छोटे कार्यक्रम कर सभी को मासिक धर्म स्वच्छता में गलती से होने वाले रोगों और बचाओ के बारे में जानकारी दी गई
इस दौरान कार्यक्रम में भाग लेने आरोह फाउंडेशन से शिल्पा जैन (वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक), दीपक सक्सेना,श्याम शंकर राम और रुचि सिंह,ग्राम प्रधान अनिल उर्फ़ बब्बन चौधरी,पंचायत सहायक दीक्षा राठी, आंगनबाड़ी सहायिका रानीदेवी व समस्त ग्रामवासी भी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें