सिद्धार्थनगर. यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में कटहल तोड़ने का आरोप लगाकर 45 वर्षीय एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मामला शनिवार देर शाम जोगिया कोतवाली क्षेत्र के गोनहा गांव का है.घटना की सूचना पाकर पुलिस कप्तान फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इस बीच घटना को अंजाम देने वाले दबंग मौके से फरार हो गए.
यह दर्दनाक घटना उस वक्त हुई जब गोनहा गांव की रहने वाली 45 वर्षीय बासमती देवी के ऊपर गांव के ही दबंग किस्म के बरसाती ने उसके पेड़ से कटहल तोड़ने का आरोप लगाते हुए उससे झगड़ा करने लगा. मृतिका बासमती देवी की बेटी जो कि इस घटना की चश्मदीद भी है, उसने बताया कि उसके गांव के रहने वाले बरसाती के कटहल के पेड़ से बंदरों ने कटहल तोड़कर नीचे गिरा दिया था. बरसाती कल से ही उसकी मां से लगातार कटहल तोड़ने का आरोप लगाकर झगड़ा कर रहा था. इस बीच पुलिस भी आई और चली गई.
शनिवार शाम में बरसाती, तौलन, सीताराम सहित करीब 6 लोग उसकी मां को गाली देते हुए मारने पीटने लगे. उन लोगों ने इस बीच लाठी-डंडों से खूब जमकर पिटाई की. साथ ही कुदाल में लगे डंडे से उसके मां के सिर पर वार कर उसे मार डाला और मौके से फरार हो गए. मृतका की बेटी ने बताया कि उसकी बहन फूला जो मां को बचाने गई थी, उसको भी चोटें आई हैं. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
इस बीच घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान ने बताया कि मामूली विवाद में सिर पर लगी चोट से महिला की मृत्यु हुई है. उन्होंने कहा कि सभी साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं और चश्मदीदों से बात कर घटना को अंजाम देने वाले लोगों को चिन्हित किया गया है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी.
एक टिप्पणी भेजें