UP Top 10 News Today: यूपी नगर निकाय चुनाव में नव निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जमकर हंगामा हुआ। इस समारोह में सभी दलों के पार्षद भी पहुंचे थे।शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मौजूद भारी संख्या के लोगों के बीच में वंदे मातरम का गाना बजाया गया। यूपी मैनपुरी जिले के सिंधिया तिराहे पर स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मंच को संबोधित कर रहे ज्योतिरादित्य ने अपने भाव कुछ इस तरह प्रकट किए। उन्होंने मैनपुरी से सिंधिया घराने के रिश्ते को 250 साल पुराना बताया। कन्नौज में एक मकान में जबरदस्त धमाका हुआ। जिस मकान में धमाका हुआ है वहां आतिशबाजी का सामान बनने की बात कही जा रही है। धमाके की आवाज तीन से चार किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें
1-कन्नौज में आतिशबाज के घर में धमाका, थर्राया इलाका
कन्नौज शहर कोतवाली क्षेत्र के जेरकिला मोहल्ले में शुक्रवार दोपहर आतिशबाज के मकान में तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज तीन-चार किमी तक सुनी गई। आसपास का इलाका थर्रा उठा। धमाके से मकान की छत का लेंटर और ऊपर रखी टीन उड़ गयी। घर में रखी लोहे की अलमारी के परखचे उड़ गए और आसपास के दर्जन भर मकानों में दरार आ गयी। पुलिस धमाके में किसी के हताहत होने से इनकार कर रही है।
2.मैनपुरी से सिंधिया परिवार का 250 साल पुराना रिश्ता, अखिलेश के गढ़ में इमोशनल हुए ज्योतिरादित्य
मैनपुरी की धरती पर आकर। यहां पिता की प्रतिमा का अनावरण करके मैं भावुक भी हूं और गौरवान्वित भी महसूस कर रहा हूं। शुक्रवार को शहर के सिंधिया तिराहे पर स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मंच को संबोधित कर रहे ज्योतिरादित्य ने अपने भाव कुछ इस तरह प्रकट किए। उन्होंने मैनपुरी से सिंधिया घराने के रिश्ते को 250 साल पुराना बताया
3. वंदे मातरम गीत बजते ही नहीं खड़े हुए ओवैसी के पार्षद, शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मारपीट
यूपी नगर निकाय चुनाव में नव निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जमकर हंगामा हुआ। इस समारोह में सभी दलों के पार्षद भी पहुंचे थे। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मौजूद भारी संख्या के लोगों के बीच में वंदे मातरम का गाना बजाया गया। गाने के सम्मान में कई पार्षद सीट से उठकर खड़े हो गए, लेकिन कुछ पार्षद सीट पर ही बैठे रहे। जानकारी के अनुसार गाने के दौरान जो पार्षद बैठे रहे वह ओवैसी की पार्टी आईएमआईएम के सदस्य बताए जा रहे हैं।
4- संपर्क क्रांति समेत कई गाड़ी रद्द, यूपी में इन इलाकों से ट्रेन डायवर्ट, देखें लिस्ट
उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के हापुड़ यार्ड में 28 मई को ट्रैक पर मेंटेनेंस कार्य होगा। ऑपरेटिंग विभाग ने ट्रेनों के निरस्तीकरण, डायवर्जन और रि-शेड्यूल के संबंध में संबंधित स्टेशनों को अलर्ट जारी कर दिया है। 26 से 28 मई तक कुछ ट्रेन प्रभावित होंगी। बरेली होकर जाने वाली डबल डेकर 28 मई को निरस्त रहेगी। श्रमजीवी, राजधानी समेत कई ट्रेनें गाजियाबाद से डायवर्ट की जाएंगी। कुछ ट्रेनों को 120 से 320 मिनट तक रि-शेड्यूल कर चलाया जाएगा।
5-शराब के दीवाने गो-सेवा के लिए बरसा रहे रकम, सालाना दे रहे 400 करोड़ रुपये, जानें कैसे होती है वसूली
शराब की दीवाने सरकारी कोष में बढ़ोतरी करने के साथ ही गो-सेवा पर के लिए भी जमकर रकम दे रहे हैं। आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रति वर्ष लगभग 400 करोड़ रुपये काऊ सेस से आय हो रही है जिसे गोशालाओं के लिए खर्च किया जाता है। प्रदेश सरकार ने जनवरी 2019 में आबकारी के तमाम करों में काऊ सेस को जोड़ा था। उस साल प्रत्येक शीशी पर 50 पैसे की दर से इसे लागू किया गया, जबकि बार में एक बोतल पर 10 रुपये की दर से काऊ सेस को लागू किया गया था।
6- UP Weather : लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट, अगले 2 दिन तेज हवा संग बौछारें
यूपी के कई जिलों में बदले मौसम से लोगों को तपिश भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिन लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद समेत यूपी के कई हिस्सों में मौसम कूल रहेगा। संभावना जताई जा रही है तेज हवाओं के संग बौछारें पड़ सकती हैं। कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। सुहाना मौसम होने से लोग राहत महसूस करेंगे।
7- मेरठ में अपराधियों पर कहर बन टूटी यूपी पुलिस, तीन साल में 80 एनकाउंटर, 160 बदमाश गिरफ्तार
योगी सरकार में पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूटी है। मेरठ में तीन साल में 80 एन्काउंटर में 160 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। 110 पुलिस की गोली से घायल हुए जबकि एक बदमाश मारा गया। इस दौरान ‘इनामी’ अपराधियों पर खास फोकस रहा है। आंकड़ों की बात करें तो वर्ष 2022 में जिले में 79 बदमाशों पर 18.22 लाख रुपये के इनाम की घोषणा हुई है। चालू वर्ष में रफ्तार तेज है और आंकड़ा महज तीन माह में ही 68 पहुंच गया है।
8- बीजेपी ने महासंपर्क के लिए उतरी केंद्रीय मंत्रियों-नेताओं की फौज, किसे क्या जिम्मेदारी?पढ़ें
मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा 30 मई से प्रारंभ किए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान में केन्द्रीय मंत्रियों व अन्य नेताओं को लोकसभा क्षेत्रों के क्लस्टर बनाकर दायित्व सौंपे गए है। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह कानपुर, अकबरपुर, जालौन तथा झांसी लोकसभा क्षेत्र के क्लस्टर प्रमुख की जिम्मेदारी संभालेंगे। केन्द्रीय विदेश, संस्कृति, राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद तथा एटा लोकसभा क्षेत्र की क्लस्टर प्रमुख होंगी।
9- इटावा में पलट गई पुलिस की जीप, खौफ में अभियुक्त, 2 दरोगा और 3 सिपाही घायल
गोंडा से बुधवार को दो अभियुक्तों को लेकर दिल्ली जा रही पुलिस की जीप गुरुवार सुबह पलट गई। इसमें दो दरोगा व तीन सिपाही घायल हो गए। हालांकि इस दौरान अभियुक्तों का खौफ से हलक सूख गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने बुधवार को गोंडा पहुंची। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जीप में दोनों अभियुक्तों को बैठाया और साथ में दो दरोगा व तीन सिपाही भी बैठ गए।
10- विकास प्राधिकरणों को बताना होगा हर साल वे कितने बनाएंगे मकान, योगी सरकार का निर्देश
यूपी के शहरों में लोगों की आवासीय जरूरतों का सर्वे कराते हुए अब मकान बनाए जाएंगे। विकास प्राधिकरणों को इसके लिए कार्ययोजना तैयार करते हुए शासन को उपलब्ध कराना होगा। इसका मकसद बने हुए मकानों को हाथों-हाथ बेचना और खंडहर होने से बचाना है। आवास विभाग ने प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरणों को इस संबंध में निर्देश भेज दिया है।
एक टिप्पणी भेजें