केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई हस्तियां स्टेडियम में मौजूद रहेंगी। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव देहरादून से वंदे भारत एक्सप्रेस लेकर मेरठ-मुजफ्फरनगर और सहारनपुर होते हुए दिल्ली जाएंगे। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह आनंद विहार टर्मिनल से वंदे भारत को वर्चअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उत्तरी पाकिस्तान और आसपास बने चक्रवातीय दबाव, उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर बनी ट्रफ लाइन तथा झारखंड पर बने चक्रवातीय दबाव की वजह से अब अगले चार दिन उत्तर प्रदेश का मौसम और खराब होगा।
पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें
1- पीएम मोदी आज वर्चुअली करेंगे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन, CM योगी भी होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश अपने अब तक के सबसे बड़े खेल आयोजन की मेजबानी करने को तैयार है। गुरुवार को लखनऊ की बीबीडी यूनिवर्सिटी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 (केआईयूजी) का विधिवत शुभारंभ होगा। पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली केआईयूजी का आधिकारिक उद्घाटन करेंगे। लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ इस ऐतिहासिक अवसर पर खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे।
2- सहारनपुर-मुजफ्फरनगर और मेरठ के लिए आज से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें किराया
गुरुवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव देहरादून से वंदे भारत एक्सप्रेस लेकर मेरठ-मुजफ्फरनगर और सहारनपुर होते हुए दिल्ली जाएंगे। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह आनंद विहार टर्मिनल से वंदे भारत को वर्चअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वंदे भारत ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है। ट्रेन में सेल्फ प्रोपेल्ड इंजन है।
3- खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आगाज आज से, 4000 से ज्यादा एथलीट लेंगे हिस्सा
नयनाभिराम आतिशबाजी, पूरे राज्य की कला एवं संस्कृति को दर्शाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंग-बिरंगी लाइटें और अंत में प्रख्यात गायक कैलाश खेर का गायन...। बीबीडी यूनिवर्सिटी के मेन स्टेडियम में गुरुवार को होने वाला खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स के भव्य उद्घाटन समारोह के ये खास आकर्षण होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन खेलों का वर्चुअल उद्घाटन शाम 6.30 बजे करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई हस्तियां स्टेडियम में मौजूद रहेंगी।
4- UP Weather: यूपी के कई जिलों में बादलों ने डाला डेरा, आंधी और भारी बारिश के आसार
यूपी में हवा का रुख बदला, ग्रीष्मलहर का प्रकोप कम हुआ। दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। कई जिलों में बादलों ने डेरा डाला। तराई से लेकर पश्चिम और पूर्वी अंचलों में कई जगहों पर बारिश हुई और तेज हवा चली। उत्तरी पाकिस्तान और आसपास बने चक्रवातीय दबाव, उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर बनी ट्रफ लाइन तथा झारखंड पर बने चक्रवातीय दबाव की वजह से अब अगले चार दिन उत्तर प्रदेश का मौसम और खराब होगा।
5- आज देशभर से आई समूह सखियों को संबोधित करेंगे सीएम योगी, लॉन्च होगा डिजिटल ट्रांजेक्शन अभियान 'समर्थ'
अमृत महोत्सव के तहत देश के 50 हजार ग्राम पंचायतों में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय कान्कलेव की शुरुआत बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुई। 27 राज्यों से आईं स्वयं सहायता समूहों की दीदियों ने डिजिटल ट्रांजेक्शन में अपने अनुभव साझा किए। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए ‘समर्थ’ अभियान को लांच करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश भर से आई समूह सखियों को संबोधित करेंगे।
6- मुख्यमंत्री योगी आज सहारनुपर-मुजफ्फरनगर में, विकाय कार्यों की करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सहारनपुर-मुजफ्फरनगर आ रहे हैं। वह यहां पर मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वह बैठक करके विकास कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों के निर्देश भी देंगे। फिर वह हेलीकाप्टर के जरिए मुजफ्फरनगर के गांव तुलसीपुर के लिए चले जाएंगे।
7- अफजाल अंसारी की स्पेशल कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज
गैंगस्टर एक्ट में सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की याचिका पर बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अपील पर अब 25 मई को यानी आज सुनवाई होगी। गाजीपुर की स्पेशल कोर्ट एमपी/एमएलए ने सांसद अफजाल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में दोषी पाते हुए चार वर्ष कैद की सजा सुनाई है। इसी मुकदमे में मुख्तार अंसारी को 10 वर्ष कारावास की सजा मिली है। स्पेशल कोर्ट के फैसले के खिलाफ अफजाल अंसारी ने हाईकोर्ट में अपील की है।
8- 90 दिन बाद भी उमेश पाल हत्याकांड की तफ्तीश अधूरी, तीन महीने बाद भी सभी आरोपी नहीं पकड़े
24 फरवरी 2023 को दिनदहाड़े उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में लगे सिपाही संदीप निषाद व राघवेंद्र की गोली व बम मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात ने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया था। इस हत्या की गूंज विधानसभा में सुनाई दी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई की बात की थी। प्रयागराज पुलिस के अलावा यूपी एसटीएफ को लगाया गया। बुधवार को इस हत्याकांड के हुए तीन महीने हो गए लेकिन वारदात के 90 दिन बाद भी पुलिस की तफ्तीश पूरी नहीं हुई है।
9- नेशनल हाईवे पर हो रही घातक दुर्घटनाएं, सबसे ज्यादा लोग गंवा रहे जान
यूपी से गुजरने वाले नेशनल हाइवे (एनएच) दुर्घटनाओं की दृष्टि से ज्यादा खतरनाक हैं। सड़क दुर्घटनाओं के पिछले साल के आंकड़े यह सच सामने लाते हैं कि एनएच पर दुर्घटनाएं ज्यादा घातक होती हैं, जो मृतकों की संख्या बढ़ा देती हैं। एनएच, एक्सप्रेस-वे व स्टेट हाइवे के अलावा अन्य सड़कों पर दुर्घटनाओं की संख्या तो ज्यादा है लेकिन उनमें मृतकों की संख्या अपेक्षाकृत कम है।
10- रायबरेली में नगर पंचायत अध्यक्ष पर रेप और धमकी देने पर मुकदमा, जानें पूरा मामला
रायबरेली में नसीराबाद नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ एक युवती ने थाने पर दुराचार और जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उधर नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ दुराचार का केस दर्ज होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
एक टिप्पणी भेजें