UP Top 10 News Today: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी यूपी की सभी 80 सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ आज से महासंपर्क अभियान शुरू कर रही है।यह अभियान 30 मई से लेकर 30 जून तक चलेगा। अभियान के तहत बीजेपी के बड़े नेता घर-घर दस्तक देंगे।
यूपी के डीजीपी आरके विश्वकर्मा आज रिटायर हो रहे हैं। नया डीजीपी कौन होगा इसे लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। आईपीएस विजय कुमार, आनंद कुमार, प्रशांत कुमार सहित कई नाम चर्चा में हैं। बड़ा सवाल यह भी है कि डीजीपी की नियुक्ति स्थाई होगी या एक बार फिर कार्यवाहक डीजीपी बनाए जाएंगे।
पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें।
1-गंगा दशहरा पर स्नान के दौरान डूबकर 29 की मौत
उत्तर प्रदेश में गंगा दशहरा पर नदियों में स्नान के लिए गए 29 लोगों की डूबकर मौत हो गई, जबकि 11 लापता हो गए। इस दौरान डूब रहे कई लोगों को बचा लिया गया। फर्रुखाबाद में गंगा स्नान को गए दो लोगों की पांचालघाट और एक की ढाई घाट में डूबकर मौत हो गई। कन्नौज में गंगा नहाने गए तीन युवक डूब गए। इटावा में यमुना में नहाते वक्त छह युवक डूबे, जिनमें गोताखोरों ने चार को बचा लिया, पर दो बच्चे लापता हो गए। चित्रकूट में मंदाकिनी में नहाते हुए रामघाट, भरतघाट के बीच बांदा के बिसंडा का युवक डूब गया। फतेहपुर में गंगा के नौबस्ता घाट में एक युवक की डूबकर जान चली गई।
2-हरदोई में नवदंपति ने शारदा नहर में लगाई छलांग
शादी समारोह में आपसी तकरार के बाद घर लौट रहे नवदंपति ने शारदा नहर में छलांग लगा दी। पानी का बहाव तेज होने से दोनों का कुछ पता नहीं चला। परिजनों के मुताबिक, दोनों की पिछले साल ही शादी हुई है। शादी में नाच-गाने को लेकर विवाद की बात कही जा रही है। माधौगंज थानाक्षेत्र के नेवादा गब्भी गांव निवासी रिशू उर्फ मानसिंह और उनकी पत्नी आरती सोमवार को गांव गंजमुरादाबाद सराय सुल्तान सरैयां निवासी अपने साढ़ू अतर सिंह की बेटी की शादी में गए थे। समारोह में नाच-गाने को लेकर दंपति में कुछ विवाद हो गया। देर रात करीब 12 बजे दोनों बाइक से घर के लिए निकले। रास्ते पर शारदा नहर पुल से आरती ने नहर में छलांग लगा दी। इसके बाद रिशू भी कूद गया। घटना की जानकारी पुल पर तैनात गार्डों ने थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को खोजने की कोशिश की। पानी का बहाव तेज होने से दोनों का पता नहीं चला।
3-गुटखा खाकर सोने वाले मौत के बिस्तर पर लेटे, जानें क्या बोले डॉक्टर
मुख कैंसर गिद्द की तरह मौत का पंजा बढ़ा रहा है पर तंबाकू और गुटखा खाने वालों को इसका डर नहीं। सबसे ज्यादा आफत उनकी है जो गुटखा खाकर सो जाते हैं। कानपुर के डॉक्टरों के मुताबिक ऐसे लोग मौत के बिस्तर पर लेटने से कम नहीं हैं। ऐसे लोगों में ओरल कैंसर के मामले तेजी से तेजी से बढ़ रहे हैं। तीन साल में 477 ऐसे युवा सामने आए हैं जो रात में गुटखा खाकर सो जाते थे। अब इन्हें जिंदगी जाने का डर सता रहा है। ऐसे विषम हालातों को देखते हुए पहली बार विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नारा दिया है, भोजन की जरूरत है, तंबाकू की नहीं।
4-माफिया लिस्ट में एक और नाम जुड़ा, गोरखपुर का अजीत शाही बना डॉन नंबर 62
गोरखपुर का माफिया अजीत शाही अब प्रदेश वाली माफिया की सूची में शामिल होगा। वहीं पहले से इस सूची में शामिल पूर्व विधायक राजन तिवारी, विनोद उपाध्याय, सुधीर सिंह तथा राकेश यादव पर कार्रवाई के साथ ही निगरानी के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह अधिकारी न सिर्फ उनके मुकदमों की पैरवी पर निगरानी रखेंगे बल्कि माफिया और उसके गिरोह को मिट्टी में मिलाने के लिए उनकी गतिविधियों पर नजर भी रखेंगे। इसी क्रम में मंगलवार को एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने माफिया राकेश के घर पहुंच कर उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।
5-गावस्कर का सपना होगा पूरा, ग्रीनपार्क स्टेडियम में लिफ्ट लगनी शुरू
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। उनके कहने पर ग्रीनपार्क स्टेडियम में लिफ्ट लगनी शुरू हो गई है। ढांचा तैयार कर लिया गया है। 10 जून तक लिफ्ट लगाने का काम पूरा हो जाएगा और 25 तक ट्रायल के बाद इसे चालू कर दिया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के अफसर व कर्मचारी तैयारियों में हुए हैं। ग्रीनपार्क में अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान कमेंटेटर और मीडिया कर्मियों को तीन मंजिल पर सीढ़ी चढ़कर जाना पड़ता था, इससे काफी दिक्कत भी होती थी।
6-पुल बनाने की तमन्ना थी, फाइल ढो रहे एमटेक-एमएससी पास, पिला रहे पानी
सिविल से बीटेक करने के बाद तमन्ना तो पुल बनाने की थी लेकिन मजबूरन रेलवे में अनुचर बनकर फाइल ढो रहे हैं या पानी पिला रहे हैं। हाल ही में पूर्वोत्तर रेलवे 3438 से अधिक चतुर्थ और तृतीय श्रेणी के युवाओं की नियुक्ति हुई है। इनमें 201 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लखनऊ मण्डल को मिले हैं। इनमें से गोरखपुर मुख्यालय के कोटे में आए युवाओं में करीब 40 फीसदी एमटेक-बीटेक, एमएससी और एमए, एमएड डिग्रीधारक हैं।
7-किशोर से रेप-हत्या में RSS पूर्व नगर प्रचारक को 16 साल बाद आज सजा
यूपी के हमीरपुर में कक्षा नौ के छात्र की कुकर्म के बाद हत्या करने वाले आरएसएस के पूर्व नगर प्रचारक पर मंगलवार को दोष सिद्ध हो गया। बुधवार को विशेष न्यायाधीश (डकैती) कोर्ट में सजा सुनाई जाएगी। शहर के हाईप्रोफाइल मामले में 16 साल बाद सजा होगी। घटना में जान गंवाने वाले छात्र का शव आज तक नहीं मिला। उसकी पैंट, डायरी और चप्पलें संघ के प्रेरणाकुंज कार्यालय से घटना के आठ माह बाद आरोपी की निशानदेही पर बरामद हुई थी।
8-कौन होगा यूपी का अगला डीजीपी? रेस में सबसे आगे चल रहे ये नाम
उत्तर प्रदेश का नया डीजीपी कौन होगा? इसको लेकर मंगलवार को भी देर शाम तक संशय बरकरार रहा। बुधवार 31 मई को कार्यवाहक डीजीपी डा. आरके विश्वकर्मा रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में बड़ा सवाल है कि प्रदेश को एक बार फिर कार्यवाहक डीजीपी मिलेगा या फिर डीजीपी के पद पर स्थाई नियुक्ति होगी।
9-अतीक-अशरफ के शूटरों से जेल में पूछताछ को एसआईटी ने कोर्ट से ली अनुमति
प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस हिरासत में गोली मारने वाले आरोपी शूटरों से प्रतापगढ़ जेल में पूछताछ के लिए एसआईटी को कोर्ट से अनुमति मिल गई है। अनसुलझे सवालों के बारे में हत्यारोपी शूटरों से पूछताछ की जाएगी। सबसे अहम सवाल अगर सनी मोबाइल इस्तेमाल नहीं करता था तो कैसे दूसरे शूटरों से बातचीत कर रहा था। तुर्किए की पिस्टल का लॉरेंस विश्नोई गैंग से क्या कनेक्शन है। सनी का ब्रेनवॉश करने वाला कौन है। इन सवालों के जवाब मिलना बाकी हैं।
10-उम्रकैद काट रहे पूर्व विधायक को एक और सजा, 3 साल की जेल 8 लाख जुर्माना
नौकरी लगवाने के नाम पर लिए रुपये वापस न करने पर एमपी/एमएलए कोर्ट ने फर्रुखाबाद के पूर्व विधायक विजय सिंह को तीन साल कैद की सजा सुनाई है। उन पर आठ लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड में विजय सिंह बांदा जेल में उम्रकैद काट रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें