क्या है पूरा मामला
बुलंदशहर की रहने वाली एक मासूम लड़की सोशल मीडिया के माध्यम से एक सिपाही के संपर्क में आ जाती है. यह सिपाही लगातार सोशल मीडिया पर मासूम लड़की से संपर्क बनाए रखता है. आरोपी खाकी का रखवाला पीड़िता को वॉट्सएप के माध्यम से बताता है कि वह मेरठ में तैनात है और मिलना चाहता है, सिपाही व्हाट्सएप पर मासूम लड़की को अश्लील मैसेज भेज कर मानसिक शोषण कर रहा था, जिसके बाद लड़की ने सिपाही का व्हाट्सएप नंबर ब्लॉक कर दिया.
लड़की को परेशान करने का आरोप
व्हाट्सएप नंबर ब्लॉक करने के बाद सिपाही ने लड़की को उसकी फेसबुक पर मैसेज और पोस्ट करके परेशान करना शुरू कर दिया. लगातार आरोपी सिपाही लड़की पर मैसेज के जरिए मिलने का दबाव बना रहा था. जब लड़की ने मेरठ में मिलने पर असमर्थता जाहिर की तो आरोपी सिपाही ने बताया कि वह बुलंदशहर के ही थाना गुलावठी में तैनात है, इतना पता चलने के बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाना गुलावठी में आरोपी सिपाही की खैर खबर लेने पहुंच गई लेकिन थाने में उल्टा आरोपी सिपाही ने अपने अन्य साथियों के साथ पीड़िता उसके परिजनों के साथ अभद्रता करते हुए थाने से भगा दिया.
एसएसपी ने सीओ को सौंपी मामले की जांच
जिसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ एसएसपी से मिलकर आरोपी सिपाही की करतूतों के बारे में पूरा ब्योरा दिया. एसएसपी ने पीड़िता की शिकायत मिलते है तत्काल आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है और आरोपी के खिलाफ सीओ को जांच सौंप दी है. जांच प्रक्रिया पूरी होते ही आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
एक टिप्पणी भेजें