संभल. यूपी निकाय चुनाव में जहां एक तरफ बीजेपी का बोलबाला रहा, वहीं दूसरी तरफ कुछ पार्टियां ऐसी भी रहीं जो बस अपना खाता ही खोल सकीं. इसमें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी रही जो केवल संभल में ही जीत की बढ़त हासिल कर सकी.
संभल नगर पालिका में एआईएमआईएम की आसिया मुशीर को 12 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त मिली जो उनको जीत की तरफ ले जा रही है. हालांकि अभी यहां भी घोषणा होना बाकि है. गौरतलब है कि आसिया मुशीर को समाजवादी पार्टी के सांसद बर्क ने समर्थन दिया था. वहीं मेरठ में जीत की ओर बढ़ते एआईएमआईएम के मेयर प्रत्याशी को उस समय झटका लगा जब बीजेपी के प्रत्याशी हरिकांत आहलूवालिया उनसे तेजी से आगे निकले और जीत का डंका बजा दिया.
मेरठ में एआईएमआईएम के प्रत्याशी दूसरे पायदान पर रहे. वहीं मुजफ्फरनगर में पार्टी की प्रत्याशी छोटी पांचवें पायदान पर रहीं और उन्हें 6542 वोट मिले. यहां पर भी बीजेपी की ने बाजी मारी. नावबगंज नगर पालिका परिषद में ओवैसी की पार्टी की रेश्मा परवरी को हार का सामना करना पड़ा और वे 571 वोट ही समेट सकीं. वहीं जालौन की कोंच नगर पालिका में एआईएमआईएम के संजीव रंजन निर्दलीय प्रत्याशी तीसरे स्थान पर दिखे. यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी विज्ञान सिरौठिया जीत की ओर बढ़ते दिखे, वहीं बीजेपी के प्रत्याशी प्रदीप कुमार गुप्ता दूसरे स्थान पर दिखे. हालांकि अभी मतगणना जारी है.
आजमगढ़ नगर पानिकाल परिषद के बिलरियागंज से सपा की उम्मीदवार मीना पासवान बीजेपी से 994 मतों से आगे दिखीं. वहीं एआईएमआईएम के प्रत्याशी 3299 मतों के साथ चौथे स्थान पर रहे.
गौरतलब है कि निकाय चुनावों में बीजेपी के उम्मीदवारों का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा. मेयर पदों की बात की जाए तो 17 में से 17 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार बढ़त बनाते हुए कई सीटों पर जीत दर्ज कर चुके हैं और बाकि सीटों पर भी मतगणना में काफी आगे हैं. वहीं नगर पंचायत सदस्यों, पार्षदों के पदों पर भी बीजेपी के प्रत्याशियों ने बड़ी जीत हासिल की है.
एक टिप्पणी भेजें