- UP Nikay Chunav Result : गोरखपुर में सीएम योगी के वार्ड के नतीजे घोषित , BIP या सपा में किसने मारी बाजी ? | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 13 मई 2023

UP Nikay Chunav Result : गोरखपुर में सीएम योगी के वार्ड के नतीजे घोषित , BIP या सपा में किसने मारी बाजी ?

UP Nikay Chunav Results:यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है.रुझान अब नतीजों में बदलने लगे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माने जा रहे निकाय चुनाव में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के काम पर लोगों ने मुहर लगा दी है. इस बीच सीएम योगी के वार्ड में भी बीजेपी जीत गई है. वार्ड नंबर 78 पुराना गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी की जीत, पवन कुमार त्रिपाठी 1245 वोटों से जीते. पवन त्रिपाठी को कुल 2469 वोट मिले, निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के मोहम्मद शाहिद को 1224 वोट मिला.

वहीं, बुलंदशहर की ककोड़ नगर पंचायत से चेयरमैन पद उम्मीदवार बीजेपी के मोहित सिंघल जीते. आगरा नगर निगम टोटल 100 वार्ड में जिसमें से अभी तक 60 वार्ड के नतीजे आ चुके है. बीजेपी - 27 , बसपा - 23, सपा - 02, कांग्रेस - 01 और अन्य 7 जीते हैं.

मेयर की 17 सीटों पर बीजेपी आगे

मेयर की 17 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. मतदाताओं ने नगर पंचायतों के 542 अध्यक्षों और नगर पंचायतों के 7,104 सदस्यों के भाग्य का फैसला करने के लिए भी मतदान किया. कुल मिलाकर, 162 जनप्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए, जबकि 14,522 पदों के लिए 83,378 उम्मीदवार मैदान में थे. उत्तर प्रदेश में महापौर का चुनाव आगरा, झांसी, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन नगर निगम में हुआ.

नगरीय निकाय चुनाव में 11 मई को दूसरे चरण में 38 जिलों में 53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि चार मई को पहले चरण में राज्य के 37 जिलों में 52 प्रतिशत मतदान हुआ. शाहजहांपुर ने अपना पहला मेयर चुनने के लिए मतदान किया है. मेरठ और अलीगढ़ में 2017 में बसपा के मेयर थे, जबकि बाकी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा था. नगरीय निकाय चुनाव 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिये चुनाव होना था . चुनाव में 17 महापौरों और 1,401 पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान हुआ था जबकि 19 पार्षद निर्विरोध चुने गए. राज्य में नगर पालिका परिषदों के 198 अध्यक्षों और 5,260 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...