सोमवार, 22 मई 2023
मेरठ से कानपुर लौट रहे स्कॉर्पियो सवार परिवार का सोमवार तड़के मंधना चौराहे पर ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
इन सभी को इलाज के लिए हैलट में भर्ती कराया गया है।रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में मेरठ गया था पूरा परिवारकानपुर के शास्त्री नगर निवासी सुनील मिश्रा के मेरठ निवासी एक रिश्तेदार का निधन हो गया था। सुनील परिवार सहित अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद कार से घर लौट रहे थे। सोमवार तड़के बिठूर के मंधना चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में सुनील की पत्नी कुसुम मिश्रा (48) की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि परिवार के पांच लोग भूपेंद्र, पूर्णिमा, राकेश, मनोज और गीता मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची बिठूर पुलिस ने सभी को कड़ी मशक्कत से कार से बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस की मदद से हैलट में भर्ती कराया है। इसमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला।
बिठूर थाने की पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। एसीपी कल्याणपुर विकास पांडेय ने बताया कि ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच आमने-सामने टक्कर हुई है। ट्रक चालक मौके से भाग निकला है। गाड़ी नंबर के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।
तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।कार के परखच्चे उड़ेएसीपी कल्याणपुर ने बताया कि भोर में हादसा हुआ है। आशंका है कि ट्रक चालक या फिर कार सवार ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ होगा। क्योंकि ट्रक और कार में आमने-सामने सीधी भिड़ंत हुई है। दोनों गाड़ियां तेज रफ्तार में थीं। इसके चलते कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छह लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
एक टिप्पणी भेजें