यूपी का मौसम मई महीने में बार-बार करवट बदल रहा है. आज यानी शुक्रवार को वेस्ट यूपी में धूल भरी आंधी के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं. गुरुवार को यूपी के 9 जिलों में बारिश हुई. इसमें मेरठ में 12.5 और बागपत में 12 मिमी.बारिश रिकॉर्ड की गई. लखनऊ और कानपुर में आंधी चली. मौसम विभाग ने मध्य यूपी और ईस्ट यूपी में अगले 3 दिन तक हीटवेव चलने का अनुमान जताया है.
अगले 5 दिनों तक हल्के बादल छाए रहेंगे
कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से आने वाली नम हवाएं यूपी में बारिश कराती हैं. अगले 5 दिनों तक हल्के बादल छाए रहेंगे. वहीं, वेस्ट यूपी के 27 जिलों में आंधी के साथ शुक्रवार को बारिश हो सकती है.
इन जिलों में हुई बारिश
जिला बारिश (मिमी. में)
आगरा 1.6
बागपत 12
बुलंदशहर 2.5
इटावा 0.4
मैनपुरी 1.5
मथुरा 0.5
मेरठ 12.5
24 घंटे में यूपी का ऐसा रहा मौसम
वेस्ट यूपी में गुरुवार को मेरठ, बागपत, आगरा, बुलंदशहर, इटावा, मैनपुरी, मथुरा समेत अन्य जिलों में बारिश दर्ज की गई. हालांकि, मेरठ और बागपत में यूपी में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं यूपी में झांसी 43.1°C के साथ सबसे गर्म शहर रहा.
यूपी के प्रमुख शहरों का तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
आगरा 39.1°C 18.9°C
अलीगढ़ 37.0°C 20.4°C
बरेली 38.9°C 21.8°C
गोरखपुर 38.0°C 23.2°C
झांसी 43.1°C 26.3°C
कानपुर 41.2°C 25.9°C
लखनऊ 39.3°C 26.0°C
मेरठ 34.2°C 20.1°C
प्रयागराज 43.0°C 27.6°C
वाराणसी 40.2°C 26.5°C
आगरा में सबसे ज्यादा 7°C की गिरावट
वेस्ट यूपी में बारिश के चलते अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. इससे यहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. आगरा और अलीगढ़ में अधिकतम तापमान में 3°C और मेरठ में 5°C की गिरावट दर्ज की गई. वहीं न्यूनतम तापमान में आगरा में सबसे ज्यादा 7°C की गिरावट हुई.
एक टिप्पणी भेजें