लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में PAC के जिस रिटायर्ड दलित दारोगा पर फावड़े से वार किया गया था, उन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।हमले का दिल दहलाने वाले CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमे जरीफ अंसारी नामक आरोपी दिनदहाड़े रिटायर्ड दारोगा गरीब दास पर फावड़े से अंधाधुंध वार करते हुए नज़र आ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला 18 मई 2023 को किया गया था। हमले के बाद जरीफ अंसारी ने सरेंडर कर दिया था।CCTV में दिख रहा है कि वह फावड़े से तब तक रिटायर्ड दरोगा पर हमला करता रहता है, जब तक गरीब दास बेहोश होकर गिर नहीं जाते हैं। घटना मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा गाँव की है। एक दुकान पर बैठे रिटायर्ड दारोगा पर जरीफ ने अचानक फावड़े से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिए थे। हमले की पूरी घटना दुकान के पास लगे CCTV कैमरे में दर्ज हो गई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, जरीफ ने 17 सेकेंड में रिटायर्ड दरोगा गरीबदास पर ताबड़तोड़ 9 वार किए। गिरने के बाद भी अंसारी उनकी गर्दन और सिर पर वार करता रहा।इस हमले में बुरी तरह घायल गरीबदास को स्थानीय लोगों ने किसी तरह अस्पताल पहुँचाया। जहाँ से हालत नाज़ुक होने के चलते उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। फिर मेरठ से दिल्ली ले जाया गया। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड दरोगा के सिर और गर्दन पर गंभीर चोटें लगी थीं, इसलिए उन्हें बचाया नहीं जा सका। वहीं, कातिल जरीफ अंसारी ने थाने में सरेंडर कर अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस से पूछताछ में जरीफ ने बताया है कि उसकी पत्नी के साथ गरीब दास के नाज़ायज़ संबंध था। इसलिए उसने हमला किया। पुलिस को हत्या में और भी लोगों के शामिल होने का संदेह है। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जबकि एक की खोज की जा रही है। गरीबदास के परिजनों की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
लोकप्रिय पोस्ट
-
वसंत विहार स्थित एक निजी स्कूल में मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे छठी कक्षा के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। स्कूल प्रशासन ने बच्चे को ब...
-
4 दिसंबर का दिन… वक्त सुबह के 9:30 बजे… जगह पंजाब का अमृतसर शहर… यहां स्वर्ण मंदिर (गोल्डन टेंपल) के परिसर में पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्...
-
मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित एक होटल में हिंदू युवती को दूसरे समुदाय के युवक लेकर पहुंचा तो हिंदू रक्षा दल और भारतीय किसान मंच के कार्यकर्ताओ...
-
दीसंबर के साथ सर्दियां भी दस्तक देने वाली हैं, खासकर उत्तर भारत में, जहां कड़ाके की ठंड लोगों के दैनिक जीवन को प्रभावित करती है। ठंड से बच...
-
मथुरा। विशेष न्यायाधीश की अदालत ने वृंदावन स्थित श्रीधाम वृंदावन ट्रस्ट (रशियन बिल्डिंग) की गैंगस्टर एक्ट के तहत 29 करोड़ 22 लाख की संपत्ति...
-
दिल्ली के प्रशांत विहार में पीवीआर के पास जोरदार धमाका, पुलिस को मौके पर मिला सफेद पाउडर जैसा पदार्थदेश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में पीवीआर के पास धमाके की तेज आवाज सुनी गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम मौके पर प...
एक टिप्पणी भेजें