नई दिल्ली-प्रगति मैदान के पास फॉर्च्यूनर सवार को धुंआ निकलने की बात कहकर स्कूटी सवार ने 10 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया। मामले में तिलक नगर थाना पुलिस चोरी की धारा में एफआईआर दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है।बृज मोहन गुप्ता उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग से सेवानिवृत हैं और मेरठ के गंगा नगर में रहते हैं। दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, 22 मई को बृज मोहन अपनी फॉर्च्यूनर एसयूवी से मेरठ से दिल्ली विश्वविद्यालय जा रहे थे।
एसयूवी उनका चालक चला रहा था। इस दौरान दोपहर ढाई बजे प्रगति मैदान के पास रिंग रोड पर एक स्कूटी सवार ने एसयूवी से धुंआ निकलने की बात कही, इस पर एसयूवी रोक कर चालक ने देखा।
बृह मोहन को गाड़ी के अंदर रहने के दौरान सांस लेने में दिक्कत होने लगी, तो वह एसयूवी से बाहर निकल कर चालक के पास पहुंचे। इस दौरान स्कूटी सवार युवक ने उनके एसयूवी से रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया। चूंकि बृज मोहन की तबीयत खराब होे गई थी, ऐसे में चालक उन्हें मेरठ स्थित घर ले गया। बाद में मामले की सूचना तिलक नगर थाना पुलिस काे दी गई।
एक टिप्पणी भेजें