अपराध जांच शाखा ने पांच मई को सेक्टर-12 स्थित टाउन पार्क में हुई युवक की हत्या के मामले का खुलासा किया है.
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया है. आरोपियों ने डबुआ इलाके में आई बारात में शामिल महिला के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक को बारात से अगवा कर टाउन पार्क ले जाकर हत्या कर दी थी.
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उनका ऑटो बरामद कर लिया है. मेरठ के बढ़जेवरा गांव निवासी 30 वर्षीय प्यारू का साढ़ू मवई इलाके में रहता है. पांच मई को उनके साढ़ू के बेटे की शादी थी. वह शादी में शामिल होने के लिए मेरठ से मवई आए थे. मवई से बारात डबुआ कॉलोनी गई थी. वह भी बारात में शामिल थे. बारात की चढ़त सारण चौक से डबुआ कॉलोनी सब्जी मंडी तक हुई थी. इस बारात में महिलाएं भी शामिल थीं. इस दौरान यहां से ऑटो चालक बिजनौर के सहापुर गांव हाल जवाहर कॉलोनी निवासी सराफत खान अपने दोस्त अलीगढ़ के टप्पल हाल सारन गांव निवासी मूलचंद के साथ ऑटो से निकल रहे थे. आरोप है कि यहां उन्होंने बारात में एक महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी थी. बारात में शामिल प्यारू ने इसका विरोध किया. इसके बाद वहां झगड़ा हो गया. कुछ देर बाद दोनों आरोपी प्यारू को ऑटो में अगवा कर सेक्टर-12 स्थित टाउन पार्क ले गए. वहां गला दबाकर उनकी हत्या कर शव छोड़कर फरार हो गए थे.
सीसीटीवी कैमरे, साइबर जांच से आरोपियों की पहचान
शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे, बारात की वीडियो और साइबर जांच का सहारा लेकर हत्या के आरोपियों की पहचान कर ली थी. अपराध जांच शाखा, डीएलएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि टीम ने पीड़ित महिला से भी आरोपियों के हुलिए के बारे में जानकारी जुटाई थी. आरोपियों से गहराई से पूछताछ के लिए उन्हें अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है.
एक टिप्पणी भेजें