चूरू. राजस्थान के चूरू (Churu) जिले के सुजानगढ़ में लोगों ने एक मोहल्ले में चल रहे देह व्यापार (Body Trade) के मामले का भंडाफोड़ किया है. लोगों ने यहां एक मकान में एकत्र हुए लड़के और लड़कियों को घेर लिया.बाद में पुलिस को सूचित किया. पुलिस पहुंचती उससे पहले दो लड़कियां और कुछ लड़के भाग गए. बाद में लोगों ने एक लड़की और तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ी गई और फरार हुई लड़कियां नागालैंड की बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस के अनुसार मामला सुजानगढ़ की भोजलाई रोड़ स्थित गली नंबर 9 का है. यहां पर काफी लंबे अरसे से एक घर में देह व्यापार का काला कारोबार चल रहा था. मोहल्लेवासी इससे काफी परेशान थे. रविवार रात को इसी घर में नागालैंड की 3 लड़कियां और 5 लोकल लड़के अलग-अलग कारों में आये. मोहल्लेवासियों को इसकी भनक लग गई. वे एकत्र होकर मकान के पास पहुंचे.लोगों ने घर को घेरकर पुलिस को दी सूचना
वहां उन्होंने खिड़की से मकान में गलत काम होते देख लिया. बाद में वहां पर काफी लोग एकत्र हो गए. लोगों ने मकान को घेर लिया और पुलिस को मामले की जानकारी दी. लोगों का आरोप है कि पुलिस ने पहले तो कहा कि सुबह देखेंगे फिर करीब डेढ़ घंटे बाद वहां पहुंची. पुलिस ने वहां से नागालैंड की एक लड़की और झुंझुनूं के मलसीसर निवासी मकान मालिक समेत दो अन्य लड़कों को पकड़ लिया. बाद में उनको थाने ले जाया गया.
दो लड़कियां और तीन लड़के हुए फरार
बताया जा रहा है कि इस बीच दो लड़कियां और तीन लड़के वहां से फरार हो गए. दूसरी ओर पूर्व उप सभापति बाबूलाल कुलदीप, आरएलपी नेता रतनलाल नायक और अमृता चौधरी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने वहां लोगों को डराने धमकाने का प्रयास किया. इसके कारण रात को ही पूरे मामले की जानकारी एसपी दी गई. इस पर उन्होंने एडीशनल एसपी सुनील कुमार को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
एक टिप्पणी भेजें