बॉलीवुड एक्टर आर.माधवन ने भी एक्टर के चले जाने का दुख जताया है।
आर.माधवन ने सोशल मीडिया पर को-एक्टर की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा,"दिल टूट चुका है। सदमे में हूं। रेस्ट इन पीस मेरे प्रिय भाई नितेश पांडे। मुझे लगता है कि स्वर्ग में आपके खुशमिजाज स्वभाव और हंसी की अधिक आवश्यकता है। परिवार के लिए सबसे गहरी और हार्दिक संवेदना।"
नितेश पांडे ने 25 साल से अधिक के करियर में 'ओम शांति ओम' और 'खोसला का घोसला' जैसी फिल्मों और 'साया', 'बनेगी अपनी बात', 'जस्तजू' ,'दुर्गेश नंदिनी' जैसे टीवी शो में अभिनय किया। इन दिनों वह टीवी सीरियल 'अनुपमा' में अनु की दोस्त देविका के पति का किरदार कर रहे थे। अपने को-एक्टर के निधन से रूपाली गांगुली काफी दुखी हैं।
नितेश पांडे के अंतिम संस्कार की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। रूपाली गांगुली एक्टर के अंतिम संस्कार में पहुंची थीं, इस दौरान उनका रो-रोकर बुरा हाल था। रोते हुए उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए।
मीडिया से बात करते हुए रूपाली ने कहा था,"मेरे सबैटिकल के दौरान डेलनाज और साराभाई की कास्ट के अलावा वे इंडस्ट्री के इकलौते दोस्त थे जो लगातार मेरे संपर्क में रहे। मेरे बेटे रुद्रांश के जन्म के बाद वह मुझसे मिलने भी आये थे। मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकती। उनका बेटा आरव रुद्रांश से कुछ ही महीने बड़ा है। उन्होंने पिछले हफ्ते ही मुझे एक पेंटिंग के बारे में मैसेज किया था जो उन्होंने बनाई थी और हमने अपने बेटों से मिलने का प्लान बनाया था।"
आपको बता दें कि बीते दो दिनों में रूपाली गांगुली के दो खास को-एक्टर्स की मौत हो गई। 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की जैस्मीन यानी वैभवी उपाध्याय की 22 मई को कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। इस दुख से रूपाली उभर भी नहीं पाई थीं कि अगले ही दिन नितेश का निधन हो गया। नितेश और वैभवी दोनों ने ही रूपाली के साथ सीरियल्स में काम किया था।नितेश के 'प्यार का दर्द है' के को-एक्टर नकुल मेहता ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट साझा किया और अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए नितेश को याद किया है।
एक टिप्पणी भेजें