दरअसल, एक कार 10 डाउनिंग स्ट्रीट, लंदन के सामने के गेट से अचानक टकरा गई थी। इधर ही पीएम ऋषि सुनक का ऑफिस और घर है। पुलिस ने अपने बयान में कहा कि दोपहर 4:20 बजे के लगभग व्हाइटहॉल पर डाउनिंग स्ट्रीट के गेट से एक कार जा टकराई। जिसके बाद तुरंत एक्शन लेते हुए सुरक्षाकर्मियों ने घटनास्थल से एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ी एक वीडियो क्लिप भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सफेद कार को उसके बूट के साथ डाउनिंग स्ट्रीट के गेट से टकराई हुई दिखाई दे रही है।
Neznámé vozidlo narazilo do brány sídla britského premiéra na Downing Street v Londýně.
— Lazz Lazz (@Lazikkkk) May 25, 2023
O den dříve narazila dodávka do brány Bílého domu ve Washingtonu. Ukázalo se, že útočníkem byl psychicky narušený příznivec neonacismu. pic.twitter.com/njDK2Mrc4M
लंदन में हुई इस घटना के बाद मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने एक बयान में कहा, "सशस्त्र अधिकारियों ने घटनास्थल से एक व्यक्ति को आपराधिक क्षति और खतरनाक ड्राइविंग के संदेह में गिरफ्तार किया। किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। पूछताछ जारी है।"
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक गवाह ने बताया कि गेट के बाहर एक छोटा वाहन था, जिसके दरवाजे और ट्रंक खुले थे। डाउनिंग स्ट्रीट के पास से गुजरने वाली एक मुख्य सड़क व्हाइटहॉल के साथ घेरा डाला गया था, जहां कई सरकारी विभाग स्थित हैं।
इधर, डाउनिंग स्ट्रीट के अंदर के अधिकारियों को कथित तौर पर घर के अंदर रहने के लिए कहा गया है। साथ ही इस बात का भी पता नहीं चल पाया था कि पीएम सुनक घटना के समय अपने कार्यालय में थे या नहीं।
एक टिप्पणी भेजें