मुजफ्फरनगर,खतौली कस्बा में जानसठ फ्लाइओवर के नीचे कुछ युवकों ने एक युवक को बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर दी। उसके सिर पर भारी वस्तु से प्रहार घायल कर दिया।पीड़ित ने किसी तरह भागकर जान बचाई है। बताते हैं, कि युवकों का यह गुट कई युवकों के साथ मारपीट कर चुका है। व्यापारियों ने पुलिस को सूचना देकर गश्त बढ़ाने की मांग की है। युवक के साथ मारपीट की घटना से गांव शेखपुरा में तनाव बना है।
नाम पूछते ही टूट पड़े युवक
मंगलवार देर रात को राशिद किसी कार्य से नगर क्षेत्र में आया था। यहां से पंखा लेकर घर लौट रहा था। जब वह जानसठ फ्लाइओवर के नीचे रेलवे लाइन के पास पहुंचा तो यहां खड़े छह से सात युवकों के गुट ने उसे रोक लिया। पहले गाली-गलौच की, उसके बाद नाम और पता पूछकर मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर युवक के सिर में भारी वस्तु से प्रहार कर घायल कर दिया।
पीड़ित के शोर मचाने पर आरोपित भाग गए। शेखपुरा के ग्रामीणों ने बताया, कि युवकों का यह गुट आए दिन ग्रामीणों के साथ मारपीट कर रहे हैं। गत दिवस गांव के ही इदरीश को पकड़कर उसकी पिटाई की गई। इससे पहले भी गांव के युवकों को पीटा है। मामले को लेकर ग्रामीणों में तनाव बना है।
एक टिप्पणी भेजें