मेरठ थाना परीक्षितगढ पुलिस ने आज तीन छोटा हाथी सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक थाना परीक्षितगढ पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी रोहित पुत्र बाली निवासी ग्राम अगवानपुर थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से तीन चार पहिया वाहन छोटा हाथी (बुलबुल) बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपी के तीन साथी इमरान पुत्र इकराम निवासी शाहजहांपुर थाना किठौर जनपद मेरठ, कान्ती (फाइनेन्सर) पुत्र नामालूम निवासी अज्ञात, एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात फरार है।
अभियुक्तगणों द्वारा चोरी किए गए वाहनों को उनके इंजन नंबर, चैसिस नंबर को स्क्रैच कर फर्जी नंबर गोद देते है। उनमें से दो छोटा हाथी (बुलबुल) पर नंबर प्लेट UP 15 BT 6434 लगाकर चला रहे थे। तीसरे वाहन पर नंबर प्लेट UP 15 ET 4554 लगाकर चला रहे है। चोरी किए गए वाहनो को सही ग्राहक मिलने पर भारी कीमत पर बेच देने का काम करते है। जब तक वाहन नहीं बिकता तब तक उसको भाडे में चलाने का काम किया करते है। बरामद वाहन को अन्य जनपदों से चोरी किया जाना बताया गया है।
बरामद किये गये वाहनों में एक पर भूसा लदा हुआ है तथा शेष दो वाहन खाली है। अभियुक्त रोहित उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। जिसके संबंध में थाना परीक्षितगढ मेरठ पर मुअसं 159/2023 धारा 420/467/468/471/411 भादवि पंजीकृत किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें