सोमवार, 22 मई 2023
मेरठ के कंकरखेड़ा में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन व ग्रामीणों ने सोमवार को सीओ दौराला कार्यालय पर हंगामा किया। जहां उन्होंने आत्महत्या के उकसाने के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।इस दौरान सीओ दौराला व लोगों की तीखी नोकझोंक हुई।
भाकियू अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष नवाब सिंह अहलावत ने बताया की चार साल पूर्व नंगलाताशी निवासी कमल सिंह ने आत्महत्या कर ली थी। दरअसल भू माफिया अखिलेश गोयल और उसका साला सचिन गुप्ता मृतक कमल सिंह की जमीन के पास कॉलोनी काट रहे थे। जहां भूमाफिया ने पीड़ित कमल सिंह से जमीन खरीदी थी। लेकिन जमीन के पूरे पैसे नहीं दिए थे।
आरोप है कि जब पीड़ित अपने परिवार के साथ थाने पर पहुंचा तो नीरज नाम के युवक ने उन्हें धमका दिया था। न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने अखिलेश गोयल, सचिन गुप्ता व नीरज के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया था।
सोमवार को पीड़ित परिवार ने नीरज की गिरफ्तारी की मांग की। इस पर सीओ अभिषेक पटेल ने कहा कि इस घटना में अखिलेश गोयल जेल में बंद है। फिलहाल सचिन जमानत पर बाहर चल रहा है। आगे की जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें