मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र से अपहृत किशोरी को पुलिस ने गाजियाबाद से बरामद कर लिया। किशोरी आरोपी युवक के साथ घर बसाकर रह रही थी। लेकिन अब उसका पति फरार है। फिलहाल किशोरी को आशा ज्योति केंद्र भेजा गया है।जल्द 164 के बयान दर्ज कराए जाएंगे। लड़की सही सलामत है और जल्द घर भी भेजी जाएगी। वहीं आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है। बता दें कि टीपीनगर से 4 अप्रैल को एक किशोरी लापता हो गई। मां ने मोहल्ले के ही एक युवक के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
हाल ही में पुलिस को उसकी लोकेशन गाजियाबाद में मिली। पुलिस ने दबिश देकर किशोरी को बरामद कर लिया। हालांकि आरोपी युवक नहीं मिला। बताया गया कि किशोरी शादी कर चुकी थी। पुलिस उसे मेरठ लेकर आ गई। उसने बताया कि वह 22 वर्ष की है। उसे पड़ोस के ही एक युवक से प्यार था। उसी के साथ लड़की भाग गई और शादी करके रहने लगी। वहीं घर वालों ने लड़की के किडनैपिंग की बात कही थी। शिकायत किडनैपिंग के आधार पर दर्ज की गई थी। पुलिस जल्द मामले में आरोपी लड़के को भी ढूंढेगी और कार्रवाई करेगी।
किशोरी के अपहरण के शक में महिला को उठाया
लिसाड़ीगेट के फतेहउल्लापुर से लापता किशोरी के मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर एक महिला को हिरासत में लिया है। देर रात तक उससे पूछताछ जारी थी। गढ़मुक्तेश्वर के दोताई निवासी किशोरी तीन दिन पहले फतेहउल्लापुर में नाना-नानी के यहां आई थी। शनिवार सुबह किशोरी दादा के घर जाने की बात कहकर निकली लेकिन वहां पहुंची नहीं। इसका पता लगने पर परिजनों ने किशोरी की हर जगह तलाश की लेकिन पता नहीं चला। रविवार सुबह थाने में तहरीर दी। पुलिस ने भी तलाश शुरू की। रविवार देर रात परिजनों को सूचना मिली कि शौकीन गार्डन में उनकी बेटी मिल सकती थी।
एक टिप्पणी भेजें