शहर में अब ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ने बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ किए जाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा शहर में संचालित अवैध ई-रिक्शा के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने सर्वसंबंधित को सूचित करते हुये बताया कि बिना पंजीयन, बिना फिटनेस, बिना कर, बिना ड्राईविंग लाईसेंस के ई-रिक्शा का संचालन पाये जाने पर उनके विरूद्ध कठोर प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने समस्त ई-रिक्शा स्वामियों को निर्देशित किया कि अवैध ई-रिक्शा का संचालन तुरंत बंद कर दें। अन्यथा चेकिंग के दौरान अवैध संचालित पाये जाने पर उन्हें सीज करते हुए डिस्मैन्टल की कार्यवाही की जाएगी। नई ई-रिक्शा खरीदने हेतु बैंकों से कम ऋण पर ई-रिक्शा का दिलाये जाने हेतु संभागीय परिवहन कार्यलय मेरठ द्वारा सहयोग किया जायेगा।
इसी के साथ ई-रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा के संचालन हेतु प्रशिक्षण कार्यालय में दिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी संभागीय परिवहन कार्यालय मेरठ मं संपर्क कर सकते है।
एक टिप्पणी भेजें