मेरठ: यूपी के मेरठ के भगत सिंह मार्केट में मुस्लिम लड़की के साथ मुस्लिम लड़कों ने ही बदसलूकी की। ऐसा आरोप है कि बदसलूकी का वीडियो पहले रिकॉर्ड किया गया। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।आपको बता दें कि मेरठ ही नहीं यूपी के मुजफ्फरनगर में भी ऐसी ही तस्वीर देखी गई। यहां भी मुस्लिम लड़की का नकाब हटाया गया। मुस्लिम युवती जिस लड़के से साथ जा रही थी उसके साथ भी बदसलूकी की गई। यहां भी सेम पैटर्न अपना गया। पहले वीडियो रिकॉर्ड किया गया फिर उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। आरोप है कि यहां भी मुस्लिम लड़की के साथ जिन लोगों ने बदसलूकी की वो भी मुसलमान ही थे।
इसके अलावा यूपी के मुरादाबाद में भी सेम तस्वीर, सेम पैटर्न दिखा था। इल्जाम है कि मुस्लिम लड़की के साथ मुस्लिम लड़कों ने ही बदसलूकी की, वीडियो रिकॉर्ड किया और फिर एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में फॉरवर्ड किया। इसके बाद वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
वीडियो में आरोपी कह रहे हैं-
अपने बाप की नंबर दे
भाई को फोन कर
भाई को बुला
नाम क्या है तेरा
नाम बता अपना
नाम बता अपना
वीडियो बनाओ
वीडियो बनाओ इसकी
पुलिस को बाद में बुलाओ भाई
अरे इसमें मजहब कहां से आ गया
बिना मजहब के तू मुसलमान है
तू मुसलमान है
किस किस्म की मुसलमान है
तुझे कब्र में नहीं जाना है क्या
एक टिप्पणी भेजें