उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क मां-बाप का कत्ल करने वाला आर्यन अपने दोस्त आदित्य के साथ दोपहर पुलिस कस्टडी में बैठा था. उसके हाथ में अस्थमा मरीजों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला इन्हेलर था.आर्यन से बात करने का प्रयास किया और पूछा कि मां-बाप का कत्ल क्यों किया? इस पर आर्यन सीधे बोला कि 20 साल का गुस्सा था, एक साथ बाहर आ गया. बोला कि जुल्मी बाप आए दिन मां को पीटता था और जिंदगी नरक कर दी थी. इसलिए, खून से हाथ रंगने पड़े. बोला कि जो भी किया, उसका पछतावा नहीं है. बस जिस मां के लिए ये सब कर रहा था, वो ही जिंदा नहीं रही.
आर्यन और आदित्य के चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं थी. देखकर नहीं लग रहा था कि अपने किए पर कोई पछतावा है. बातचीत के दौरान शुरुआत में तो दोनों बात करने को तैयार नहीं थे. इस दौरान पुलिस पूछताछ का हवाला दिया तो आर्यन ने पिता पर आरोप लगाने शुरू कर दिए. बताया कि आए दिन मां को मारते थे और गुलामों सी जिंदगी कर रखी थी. शायद ही ऐसा कोई दिन हो, जब शराब पीने के बाद मारपीट न की जाती हो. बोला कि अब तो मां की चीख घर की चार दीवारों के अंदर ही घुटकर रह जाती थी. बताया कि 20 साल से मां से मारपीट देख रहे हैं और अब बर्दाश्त नहीं होता था. मां को इस गुलामी से बाहर निकालने के लिए ही बाप की हत्या की प्लानिंग की थी, लेकिन मां भी मर गई. ये कहते हुए आर्यन अचानक रुक गया. इसके बाद आर्यन ने बात नहीं की.
आर्यन ने अपने दोस्त आदित्य के साथ मिलकर मां-बाप का कत्ल किया था. पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी कर ली है और आला कत्ल भी बरामद कर लिया गया है. बाकी कार्रवाई की जा रही है.
रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी मेरठ.
एक टिप्पणी भेजें