शहर कोतवाली पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाले मेरठ के दंपति को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने बच्चा बरामद कर लिया है। दंपति के 12 साल से बच्चा नहीं हो रहा था, जिस कारण उन्होंने बच्चा चोरी किया।आरोपी बच्चा चोरी करने के इरादे ही हरिद्वार आए थे।
एसएसपी अजय सिंह ने बुधवार को रोशनाबाद कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया कि सहारनपुर, ननौत चैरा निवासी रोहताश का पत्नी से विवाद हो गया था। जिसके बाद पत्नी हरिद्वार आ गई थी। बीते 29 मई को रोहताश अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचा। स्टेशन पर ही रोहताश की मुलाकात दंपति बहादुर जोशी और सुनीता जोशी से हुई। रोहताश ने पत्नी के लापता होने की बात दंपति को बताई। जिस पर दंपति ने मदद का आश्वास दिया और रोहताश के साथ उसकी पत्नी की तलाश शुरू कर दी। सुनीता ने अपने गोद में डेढ़ साल के बच्चे विनायक को ले लिया। पैदल ही हरकी पैड़ी की ओर आते समय भीड़ का फायदा उठाकर दंपति बच्चे सहित लापता हो गए। रोहताश ने हरकी पैड़ी पुलिस को इसकी शिकायत की। पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को हिल बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 12 साल से उनके बच्चा नहीं हुआ है, इसलिए उन्होंने अपने लिए बच्चा चोरी किया था।
इंस्पेक्टर भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपी दंपति सुनीता पत्नी बहादुर जोशी व बहादुर जोशी पुत्र स्वर्गीय सुभाष निवासी ग्राम खनोरा थाना हसनपुर मुरादाबाद हाल किरायेदार जागृति विहार थाना मेडिकल जिला मेरठ यूपी को जेल भेज दिया गया है। वहीं एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस टीम ने शामिल एसआई अशोक कश्यप, कांस्टेबल निर्मल, महिला कांस्टेबल राजरानी तथा सीआईयू टीम के प्रभारी एसआई रणजीत सिंह, कांस्टेबल उमेश, हरवीर, नरेंद्र, त्रिभुवन व पदम के लिए 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।
एक टिप्पणी भेजें