सरधना । रविवार को थाना पुलिस ने अकालपुरा गांव के जंगल में नलकूप पर छापा मारकर अवैध शराब की भट्ठी पकड़ी। पुलिस ने भारी मात्रा में मिले लहन को नष्ट किया। साथ ही कच्ची शराब भी बरामद की।एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने बताया कि सलावा चौकी क्षेत्र के अकलपुरा गांव में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने की सूचना मिल रही थी। रविवार सुबह पुलिसबल को साथ लेकर औचक छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान नलकूप पर भट्ठी लगाकर कच्ची शराब बनती हुई मिली। शराब बना रहे रणजीत पुत्र राजपाल को यहां से गिरफ्तार किया गया जबकि उसका भाई लख्खी मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर करीब दो सौ लीटर लहन नष्ट करते हुए दस लीटर कच्ची शराब, पांच किलो यूरिया सहित शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी रणजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसका चालान कर दिया। उधर, सीओ शिव प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए एक टीम का गठन कर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें