रोहटा-ब्लॉक के आजमपुर गांव के पास क्षेत्रीय किसानों ने बेसहारा गोवंश द्वारा किसानों की फसल बर्बाद करने के विरोध में धरना दिया।
धरने में क्षेत्रीय किसानों ने कहा की बेसहारा गोवंश किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं।किसान दिन में खेतो में काम करता है और रात को खेतों में गोवंश से फसलों की रखवाली करता है। संजय प्रधान ने कहा की अगर कल तक कोई समाधान नहीं हुआ तो हम आगे और भी बड़े स्तर पर निर्णय लेंगे और बेसहारा गोवंश को खंड विकास कार्यालय में बांध देंगे। मानवाधिकार एवं न्याय सुरक्षा प्रहरी के मेरठ मंडल अध्यक्ष ओमकार शर्मा ने कहा की हम किसानों के साथ हैं। कहा की संगठन द्वारा पहले भी कई बार ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन प्रशासन कोई भी सुनवाई करने को तैयार नहीं है। धरने पर पहुंचे खंड विकास अधिकारी रोहटा प्रभात श्रीवास्तव ने कहा की हम केवल 10 गोवंश पकड़वा सकते हैं। किसानों ने इसके लिए मना कर दिया जिसके बाद ब्लॉक अधिकारी और धरने पर बैठे किसानों की बातें बेनतीजा रहीं। इस मौके पर नीरज ठाकुर, ओमबीर शर्मा, अमरीश, आशुतोष, अमित कश्यप जटपुरा, सलीम, विनोद गिरी, पवन, जगत सिंह, कंवरपाल, सोहनपाल, विनोद, अनमोल शर्मा, हरवीर आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें