हस्तिनापुर/मेरठ। मीनू हत्याकांड के मामले में उसके करीबी (तथाकथित भाई) और कई अन्य शक के दायरे में हैं। जांच में सामने आया है कि शनिवार को भी मीनू और उसके भाई के बीच करीब दो घंटे तक फोन पर बातचीत हुई है।इसके अलावा शुक्रवार को भी दोनों ने करीब 24 बार बात हुई। हत्याकांड के बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा है। मीनू की हत्या में उसकी भूमिका है या नहीं, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। सीसीटीवी फुटेज में भी महिला एक युवक के साथ नजर आ रही है।
वहीं, पुलिस ने मीनू के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके पति को सौंप दिया है। दरअसल, गाजियाबाद की रहने वाली 32 वर्षीय मीनू की शनिवार को गला रेतकर हत्या कर दी गई थी, उसका शव भद्रकाली पुलिस चौकी के नजदीक गंगनहर के किनारे मिला था। उसके पास से मोबाइल और आधार कार्ड भी बरामद हुआ था।
मीनू ने लवली से किया था प्रेम विवाह
मीनू मूलरूप से गाजियाबाद के सर्वोदय नगर विजय नगर की रहने वाली थी। उसके माता-पिता की मौत हो गई थी। उसकी दूसरी शादी पुठा गांव निवासी लवली के साथ हुई थी। पति लवली ने बताया कि उसने करीब सात वर्ष पूर्व मीनू से प्रेम विवाह किया था। उस समय मीनू के पास सात वर्ष बेटा था। बाद में मीनू से दो बेटी हुई। इनकी उम्र सात साल और डेढ़ साल है। उसने बताया कि पूठा गांव में उसके माता-पिता किसी बात को लेकर उनसे झगड़ा करने लगे थे। करीब तीन महीने से लवली परिवार सहित परतापुर की इंदिरापुरम कॉलोनी में किराए पर रह रहा था। शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे मीनू बिना बताए घर से निकली थी। इसके बाद उसकी हत्या की सूचना मिली। पुलिस ने लवली की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
बैंकों से लोन दिलवाने का करती थी काम
पुलिस जांच में सामने आया कि मीनू पहले नोएडा में नौकरी करती थी। वहीं पर लवली से इसकी मुलाकात हुई थी। फिलहाल मीनू बैंकों से लोन दिलाने का काम करती थी। लोन की रकम मिलने पर वह उसी हिसाब से अपना कमीशन लेती थी। पुलिस के अनुसार, मीनू ने लोन के नाम पर कई लोगों से रुपये भी ले रखे थे, लेकिन उन्हें लोन नहीं दिलाया। इस बिंदू पर भी जांच की जा रही है।
पहली शादी किससे हुई, नहीं चला पता
मीनू की पहली शादी किसके साथ हुई, इसकी जानकारी के लिए पुलिस ने रविवार को दिनभर प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। उसके दूसरे पति लवली ने बताया कि उसे भी पहली शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। शादी कब और किसके साथ हुई और कब टूटी।
मीनू की हत्या के मामले में गहनता से जांच की जा रही है। कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। उसका एक तथाकथित भाई सहित अन्य लोग शक के घेरे में है, जिनकी तलाश की जा रही है। जल्दी ही खुलासा कर दिया है। - कमलेश बहादुर, एसपी देहात
एक टिप्पणी भेजें