सरधना। दहेज में बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
नई बस्ती निवासी नसरीन ने बताया कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व बुढ़ाना में हुई थी।आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। बाइक की उससे दहेज में मांग की जा रही थी। मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने उसे पीटा और मारपीट कर घर से निकाल दिया। रविवार को पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
एक टिप्पणी भेजें