दौराला। कस्बे के वार्ड 4 मोहल्ला रविदास पुरी निवासी एक महिला ने बृहस्पतिवार दोपहर पारिवारिक कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने आनन-फानन में महिला को गंभीर हालत में मोदीपुरम के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।मायका पक्ष और ससुराल पक्ष ने थाना पहुंचकर एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
मोहल्ला रविदास पुरी निवासी अनिल की पत्नी मिथलेश (28) निवासी ममूरी की शादी 14 साल पहले हुई थी। मिथलेश के एक बेटा और एक बेटी है। पारिवारिक कलह के चलते बृहस्पतिवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर ससुराल वालों ने उसे मोदीपुरम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला की मौत हो गई।
मायका पक्ष और ससुराल पक्ष में किसी बात पर अस्पताल में कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों के लोग दौराला थाने पहुंचे। एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। नगर पंचायत के नवनिर्वाचित चेयरमैन देवेंद्र पाल सिंह के बेटे मोहित चौधरी भी थाने पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाते हुए शांत कराया। इस बीच दोनों ओर से काफी देर नोकझोंक हुई। मोहित चौधरी ने मामले को शांत कराया। थाने पर दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास चल रहा था।
इंस्पेक्टर दौराला संजय कुमार शर्मा ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। थाने पर दोनों पक्षों के लोग आए थे। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। अभी किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है।
एक टिप्पणी भेजें