प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में रखे अस्थाई ट्रांसफार्मर में देर रात करीब 2 बजे तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई। धीरे-धीरे आग बढ़ती चली गईं।देखते ही देखते आग की लपटे आसमान छूने लगी। आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी।
चार घंटे बाद बुझी आग
काफी देर के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान ट्रांसफार्मर में कई धमाके भी हुए हैं जिसके चलते लोगों में दहशत फैल गई। अनहोनी के डर से कोई भी ट्रांसफार्मर के निकट जा नहीं जा सका।
आग लगने के दौरान नहीं नगर की विद्युत सप्लाई ठप हो गई। आग लगने के चलते गनीमत यह रही कि जिस अस्थाई ट्रांसफार्मर में आग लगी उसके पास रखे ट्रांसफार्मरों ने आग नहीं पकड़ी, वरना स्थिति और भी भयावह हो सकती थी।
एक टिप्पणी भेजें