शनिवार, 20 मई 2023
जनपद मेरठ में वैसे तो ओयो हॉटल की भरमार है जोकि शहर् के लिए किसी नासूर से कम से नही है । बावजूद इसके अब शहर में कुकुरमुत्ते की तरह पाश कार्लानियों व प्रमुख बाज़ारो में जड़े जमाये हुए सपा सेंटर व मसाज पार्लरो में भी जमकर देह व्यापार कराया जा रहा रहा है ।
वायरल वीडियो थाना मेडिकल क्षेत्र अंतर्गत मंगल पांडे नगर स्तिथ रोज वाटर बॉडी मसाज सेंटर नामक एक मसाज पार्लर का बताया जा रहा है । जहाँ पर संचालक अमन व एक् अन्य युवती सबीना ( परिवर्तित नाम ) द्वारा मसाज के नाम पर नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा है ।
वायरल वीडियो में ग्राहक से मसाज के बाद पार्टटाइम सर्विस का चार्ज तय किया जा रहा है साथ ही ग्राहक के साथ मसाज करने वाली लड़की का चयन होने की वार्ता भी होती सुनी जा सकती है ।
एक टिप्पणी भेजें