उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क कैंट बोर्ड से 2019 से बर्खास्त चल रहे अभियंता अनुज सिंह को भले ही हाईकोर्ट के सिंगल बेंच से राहत मिल गई, लेकिन कैंट बोर्ड ने फिलहाल बहाली से इनकार कर डबल बेंच में अपील करने का फैसला किया है.कैंट बोर्ड के फैसले से अनुज सिंह को झटका लग गया है.
27 अप्रैल को इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच ने आदेश जारी कर कैंट बोर्ड से 2019 से बर्खास्त चल रहे मुख्य अधिशासी अभियंता (सीईई) अनुज सिंह को बहाली का आदेश दिया. 27 अप्रैल को हाईकोर्ट ने अनुज सिंह की बहाली के आदेश में माना बर्खास्तगी गलत है. भ्रष्टाचार के जो भी आरोप लगे हैं उनमें एक का भी सबूत अदालत में पेश नहीं किया जा सका. कोर्ट ने जबसे अनुज सिंह की बर्खास्तगी हुई है, तब से अब तक का पूरा वेतन और तमाम भत्ते देने का आदेश दिया. आदेश की सत्यापित कापी के साथ अनुज सिंह ने 29 अप्रैल को कैंट बोर्ड में ज्वाइनिंग का आवेदन दिया. इस आवेदन पर कैंट बोर्ड ने सर्कुलर एजेंडा जारी कर विशेष बैठक की. बैठक में सर्वसम्मति से फैसला किया हाईकोर्ट के सिंगल बेंच के फैसले को डबल बेंच में अपील की जाए. कैंट बोर्ड के फैसले से अनुज सिंह की बहाली को फिलहाल झटका लग गया है. अनुज सिंह का कहना है कि हाईकोर्ट ने सीधे बहाली का आदेश दिया था. अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट फाइल कर दी है ताकि कैंट बोर्ड के अपील में पक्ष सुना जा सके.
85 लाख की स्मैक के साथ तीन पकड़े
एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट मेरठ ने स्मैक की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय स्तर के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 85 लाख रुपये की स्मैक बरामद की है.
डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि तोहीद निवासी पीरान कलियर, मोहसीन निवासी नागल सहारनपुर, सोनू निवासी नागल सहारनपुर को हसनपुर चौक से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के साथियों की भी तलाश की जा रही है.
एक टिप्पणी भेजें