मोदीपुरम। पल्लवपुरम फेज दो की उदय सिटी कॉलोनी में एक्सिस बैंक के डिप्टी मैनेजर देवेंद्र (39) की मकान की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
परिजन शव को मोदीनगर ले गए हैं।
दौराला शुगर मिल से सेवानिवृत्त कुलवंत सिंह मूलरूप से मोदीनगर की गोविंदपूरी में रहते हैं। उनका बेटा देवेंद्र (39) अपनी पत्नी शिखा और बेटी तृष्टिन कौर, बेटे अवनीश सिंह के साथ पल्लवपुरम फेज दो की उदय सिटी काॅलोनी में रहते थे। देवेंद्र सिंह मोदीपुरम के एक्सिस बैंक में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार शाम बैंक से आने के बाद वह रात में अपने घर की तीसरी मंजिल पर चले गए। वहां से अचानक गिर गए। गिरने के बाद उनके सिर में चोट लग गई। पत्नी ने पड़ोसियों की मदद से उन्हें मोदीपुरम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी राजपाल सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
सिर में थी गहरी चोट, चार घंटे वेंटीलेटर पर रहे
मोदीपुरम। पल्लवपुरम फेज दो स्थित फ्यूचर प्लस अस्पताल के मैनेजर संजय नायक ने बताया कि घायल देवेंद्र सिंह के सिर में चोट लगी हुई थी, गिरने के बाद ब्लड काफी निकल गया था। गंभीर हालत में वेंटीलेटर लगाया गया, करीब चार घंटे तक वेंटीलेटर पर रहे और उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
एक टिप्पणी भेजें