14 मई की शाम उसकी पत्नी ने माता-पिता को जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया। किसी तरह पति ने बीच-बचाव कराया। इसके बाद तीन वर्षीय बेटी के साथ भी मारपीट की गई। बेटी को भी जान से मारने की नीयत से गला दबा दिया। निर्दयता दिखाते हुए उसके हाथ-पैर बांध दिए।
इस घटना के बाद वह बेटी को लेकर कहीं चली गई है। पति ने आशंका जताई कि उसकी पत्नी बेटी की हत्या कर सकती है। दोनों की तलाश कर बेटी को बचाया जाए। उधर, मेडिकल थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
मदर्स-डे पर हुई बच्ची को बांधकर पीटने की घटना
जिस समय महिला ने अपनी तीन साल की बच्ची के निर्दयता से हाथ-पैर बांधे थे, तभी परिवार के किसी सदस्य ने उसका वीडियो बना लिया। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला की निर्दयता साफ दिखाई दे रही है।
वह कभी बच्ची का मुंह दबा रही है, तो कभी उसे डांट रही है। वायरल हुए इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी चल रहे हैं, क्योंकि 14 मई को मदर्स-डे था और उसी दिन यह घटना हुई।
एक टिप्पणी भेजें