संवाद सूत्र, बिनौली-मेरठ।यूपी के मेरठ जिले में लिव इन रिलेशनशिप का अनोखा मामला सामने आया है।बिनौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक मेरठ में एक युवती के साथ रिलेशनशिप में रह रहा था। हाल में वह अपने गांव में रह रहा था। युवती की शिकायत पर युवक हवालात में बंद है।
मेरठ में किराए पर रहने लगा
मेरठ जिले के एक गांव निवासी युवक का दूसरे गांव की युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। स्वजन के विरोध के बावजूद दोनों पिछले चार वर्ष से मेरठ में किराए का मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। कुछ दिन पहले युवक-युवती को छोड़कर अपने गांव में आकर रहने लगा। जिसके चलते रविवार को सुबह युवती अपने दुधमुंहे बच्चे को लेकर युवक के गांव में जा पहुंची। इस दौरान युवती ने वहां जमकर हंगामा करते हुए 112 पीआरवी को सूचना दे दी।
युवती को थाने ले आई पुलिस
सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को थाने ले आई। युवती का आरोप है कि कई माह से युवक अपने स्वजन के साथ रह रहा है। वह मजदूरी करके जीवन यापन कर रही है। लेकिन युवक स्वजन के कहने पर अब उसके साथ नहीं रह रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें