मेडिकल पुलिस ने जागृति विहार एक्सटेंशन में देररात मुठभेड़ में तीन लुटेरों को धर दबोचा.
आरोपियों ने पुलिस पर गोलियां चलाकर फरार होने का प्रयास किया. हमले में पुलिस टीम बाल बाल बची. आरोपियों से लूट का मोबाइल, एक चोरी की बाइक, तमंचे और कारतूस बरामद किए गए.
मेडिकल पुलिस ने जागृति विहार एक्सटेंशन में रात संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया. बाइक सवार तीन युवकों ने बाइक घुमा दी. पुलिस ने पीछा किया. इस दौरान बाइक सवार युवकों ने गोलियां चला दी. पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया. आरोपियों की पहचान एजाज उर्फ सोनू, अनस उर्फ चुहिया और समीर गांधी के रूप में हुई. पुलिस के अनुसार तीनों शातिर लुटेरे हैं. इनके खिलाफ 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. समीर के खिलाफ 16 मुकदमे, अनस के खिलाफ 11 और एजाज के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है. पूछताछ में खुलासा हुआ यह गैंग राहगीरों के मोबाइल, चेन और पर्स लूटता है. लूट के लिए दिल्ली से एक बाइक चोरी करके लाए थे. वारदात के बाद बाइक को कबाड़ में कटवा देते थे. मार्च में हापुड़ चुंगी के पास कार सवार को बातों में उलझा कर उसका मोबाइल चोरी किया था. 26 मार्च को जागृति विहार में रात में महिला से चेन लूटी थी. खुलासा हुआ बाइक को समीर ने 2017 में दिल्ली के जाफराबाद से चोरी किया था. इस संबंध में दिल्ली पुलिस को भी सूचना दी है.
ये आरोपी गिरफ्तार
समीर उर्फ गांधी निवासी ऊंचा पीर किदवईनगर, मेरठ, अनस उर्फ चुहिया निवासी श्याम नगर, लिसाड़ी गेट मेरठ, एजाज उर्फ सोनू निवासी कांच का पुल, अहमदनगर
एक टिप्पणी भेजें