शुक्रवार, 12 मई 2023

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव दिलावारा मे हों रहे अवैध खनन को लेकर देर रात हंगामा करते हुए ग्रामीणों ने गाड़ियों को रोक दिया। डायल 112 पर सूचना दी। पहले ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। जब खनन नहीं रुका तो ग्रामीणों ने मौके पर पुलिस को भी बुला लिया। इसके बाद खनन में प्रयोग की जा रही जेसीबी और डंपरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने चेतावनी देते हुए छोड़ दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि रात में ठेकेदार जेसीबी के द्वारा खेतों में अवैध खनन करते हैं। उसकी वजह से हमारे खेत के सारे रास्ते में फसल खराब हो चुकी है। जब रात के समय जब अवैध करण की गाड़ी मिट्टी लेकर यहां से गुजरती है तो हमारे खेत में खड़ी फसलों को मोड पर तोड़ देती है और सभी रास्ते खराब करती है। फसलों का बहुत बुरा हाल कर रखा है।आरोप है कि रात मे जेसीबी के द्वारा खेतों में अवैध खनन करते हैं। ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए खनन न करने की अपील की। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काम को रुकवा दिया।
इसके बाद डायल 112 पुलिस को इसकी सूचना दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर पुलिस आई। कोई कार्रवाई नहीं की। सभी गाड़ियों को छोड़ दिया। क्योंकि ठेकेदार ने मौजूदा विधायक का काम बताया, तो पुलिस को झुकना पड़ा। और वापस लौट गई।
ग्रामीणों ने पुलिस को अवैध खनन का मामला बताकर इसकी शिकायत भी दी। पुलिस ने काम बंद करवा खनन में प्रयुक्त होने वाले वाहनों को मौके से ही चेतवानी देकर छोड़ दिया। आरोप है कि ठेकेदार ने सफेदपोश नेताओं का नाम लिया तो पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जब इस बारे में कंकरखेड़ा थाना प्रभारी नीरज मलिक से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मामला अभी संज्ञान में नहीं है। अगर इस मामले की शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें