उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने लंबे समय से बिक्री के अभाव में खाली पड़ी आवासीय और गैर आवासीय 345 संपत्तियों की ई-नीलामी कर अपना खजाना भरने की तैयारी कर ली है.
मेडा की विभिन्न योजनाओं में 314 व्यावसायिक और 31 आवासीय संपत्तियों के लिए 25 मई से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं. 16 जून को संपत्तियों की ई-नीलामी की जाएगी. ई-नीलामी की जाने वाली संपत्तियों की कीमत करीब 1200 करोड़ आंकी गई है.
मेडा की आधा दर्जन से अधिक योजनाओं में खाली आवासीय और गैर आवासीय संपत्तियों की भरमार है. लंबे समय से संपत्तियों की बिक्री न होने से विभाग का खजाना भी नहीं भर रहा है. मेडा समय-समय पर संपत्तियों की ई-नीलामी करता रहता है. मेडा ने इस बार आवासीय एवं गैर आवासीय कुल 345 संपत्तियों की ई-नीलामी की शुरुआत कर दी है. मेडा सचिव सीपी तिवारी ने बताया कि आधा दर्जन योजनाओं में पड़ी संपत्तियों के लिए 25 मई से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुके हैं. 29 मई को डॉक्यूमेंट अपलोड करने के साथ टेक्नीकल बिड दाखिल की जा सकेगी.
314 व्यावसायिक और 31 आवासीय संपत्तियां शामिल
ई-नीलामी में 314 व्यावसायिक और 31 आवासीय संपत्तियों को शामिल किया है. आवासीय संपत्तियां लोहिया नगर, सैनिक विहार, गंगानगर योजना में हैं. व्यावसायिक संपत्तियां लोहिया नगर, डिफेंस एन्क्लेव, सैनिक विहार, श्रद्धापुरी फेस-1 और श्रद्धापुरी फेस-2, पल्लवपुरम, गंगानगर, पांडव नगर, वेदव्यासपुरी, शताब्दीनगर आदि में हैं.
एक टिप्पणी भेजें