जश्न में आतिशबाजी और हुड़दंग को लेकर दूसरे दलों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ पर लाठियां फटकारी तो भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से 11 लोगों को हिरासत में लिया। इनमें से सात का चालान कर दिया।
नगर पालिका परिषद सरधना के अध्यक्ष पद पर सपा प्रत्याशी सबीला बेगम की जीत पर शनिवार रात समर्थक जश्न मना रहे थे। मोहल्ला पीरजादगान में चेयरपर्सन के पति निजाम अंसारी के स्वागत के दौरान जमकर आतिशबाजी और हुड़दंग किया गया। अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारियों को प्रतिबंध के बावजूद जीत का जश्न मनाने और हुड़दंग करने की शिकायत की। तभी पुलिस अधिकारियों ने थाना पुलिस को तुरंत सख्त कार्रवाई के लिए कहा।
थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और भीड़ को लाठियां फटकारते हुए वहां से खदेड़ा। इस दौरान हुड़दंग और आतिशबाजी कर रहे 11 लोगों को हिरासत में लिया गया। चेयरपर्सन पति को जीत का जुलूस व हुड़दंग करने पर सख्त हिदायत दी। वहीं, रविवार को पुलिस ने शाहवेज पुत्र अमीर, साकिब पुत्र नसरत, अमन पुत्र बाबू, समीर पुत्र खुरशैद निवासी मोहल्ला पीरजादगान, अजहर पुत्र शमशाद, सुहेल पुत्र असलम, वसीम पुत्र बाबू निवासी मोहल्ला लालकुआं का शांति भंग में चालान कर दिया। मेरठ ब्यूरो
एक टिप्पणी भेजें