मेरठ-एक विवाहिता की सोशल मीडिया से शुरू हुई युवक से दोस्ती प्यार के आखिरी मुकाम तक पहुंच गई। विवाहिता अपने दोनों बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमिका के साथ गई। विवाहिता के पति ने एसएसपी से मिलकर अपनी पत्नी को बरामद करने की गुहार लगाई।पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसकी पत्नी को बरामद कर लिया जाएगा।
सरधना निवासी दीपक दो बच्चों और परिजनों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा। उसने बताया कि उसकी शादी 2018 में मुजफ्फरनगर निवासी एक युवती के साथ हुई थी। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया के जरिए उसकी पत्नी की किसी युवक से दोस्ती हो गई है। अब पत्नी बच्चों को छोड़कर उसके साथ चली गई।
पगली का पगलू नाम से सेव था मोबाइल नंबर
दीपक ने बताया कि उसकी पत्नी ने प्रेमी का नंबर पगली का पगलू के नाम से सेव कर रखा था। वह उसे घंटों बातचीत करती थी। उसी युवक ने इंस्टाग्राम पर पगली का पगलू नाम से आईडी बनाकर उसकी पत्नी को प्रेमजाल में फंसाया है। उसने बताया कि उसकी पत्नी अभी भी प्रेमी से बात करती थी। प्रेमी ने उसे नया स्मार्टफोन गिफ्ट किया। जिसपर वो बातें करती थी। 27 मई को अचानक पत्नी घर का काम करते हुए कहीं गायब हो गई, फोन घर पर छूट गया। फोन चेक करने पर उसमें अंजान युवक से चैटिंग मिली है।
एक टिप्पणी भेजें