सरधना-नगर के दौराला रोड पर बरात में शामिल होने आए रिश्तेदारों के साथ दूल्हे के परिवार के लोगों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाकर मारपीट कर दी। मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया और घटना के आरोपियों को नामजद करते हुए तहरीर दी।घायल नौशाद पुत्र अख्तर निवासी मुुगलपुरा बागपत ने बताया कि वह बेटे सुहेल व ईदगाह काॅलोनी निवासी दलीप पुत्र सिद्दीक के साथ सरधना में शादी समारोह में आए थे। तभी दौराला रोड पर रिश्तेदार फजरु पुत्र इंशाद के बेटे शाहबाज की बरात चलने के दौरान सोमवार की दोपहर बस में बैठा था। तभी दूल्हे पक्ष की एक महिला ने शोर मचाते हुए युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया। जिस पर आरोपी महिला के परिजनों ने बस में चढ़कर पीड़ित नौशाद उसके बेटे सुहेल व दलीप के ऊपर लाठी-डंडों से मारपीट कर दी।
मारपीट में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। वहीं, पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत में नौशाद व दलीप को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी का कहना है कि घायलों के मेडिकल कराते हुए जांच शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।
एक टिप्पणी भेजें