जानीखुर्द। मेरठ-बागपत मार्ग पर गांव पांचली खुर्द के पास स्थित स्टार क्राफ्ट वर्क पेपर मिल में रविवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ी को बुलाना पड़ा।
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया गया कि करीब छह लाख रुपये का सामान आग में जलकर राख हो गया।
मेरठ-बागपत मार्ग पर गांव पांचली खुर्द के समीप स्थित स्टार क्राफ्ट वर्क पेपर मिल रविवार को बंद थी। इस दौरान गार्डों ने मिल के अंदर से आग की ऊंची लपटें देखी।
गार्डों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग और ज्यादा फैल गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची। किसी प्रकार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बताया गया कि आग सार्किट होने से लगी है। आग से करीब छह लाख रुपये का नुकसान होना बताया गया है। गनीमत यह रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई। मेरठ ब्यूरो
एक टिप्पणी भेजें