सरधना : थाना क्षेत्र के नानू गंगनहर पुल से कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की शिवपुरी निवासी महिला ने गंगनहर में छलांग लगा दी। तभी वहां पर तैनात पुलिस ने घाट पर मौजूद गोताखोर की मदद से महिला को बचा लिया।सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ कर महिला को स्वजन के सुपुर्द कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी ने बताया कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी महिला का मंगलवार को पति के साथ विवाद हो गया था। इसके बाद वह अपने मासूम बेटे को लेकर मायके को चल दी। शोर-शराबा होने पर ससुर ने भी मनाने का प्रयास किया। लेकिन, वह नहीं मानी और थ्री-व्हीलर में बैठ गई। वहीं, ससुर भी बैठ गया। जब थ्री-व्हीलर सरधना थाना क्षेत्र के नानू गंगनहर पुल पर पहुंचा। तभी महिला ने थ्री-व्हीलर को रूकवाकर बेटे को जल्दी से ससुर को सौंप दिया और गंगनहर में छलांग लगा दी।
उधर, महिला को नानू पुल पर तैनात पुलिस कर्मियों ने देख लिया। इसके बाद मौके पर पहुंचकर गोताखोर की मदद से नानू गंगनहर से बीस मीटर की दूरी पर उसे बाहर निकालकर बचाया और पूछताछ कर पुलिस ने महिला को स्वजन को सौंप दिया।
पति के मनाने पर भी नहीं रुकी महिला
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गृहक्लेश के बाद पति ने अपनी पत्नी को मनाने का काफी प्रयास किया। लेकिन, वह नहीं रूकी। ऐसे में उसका पति भी उसके पीछे दूसरे थ्री-व्हीलर से आ गया था।
एक टिप्पणी भेजें