मवाना-मोहल्ला काबली गेट पावन धाम में बदमाशों ने रविवार रात बंद मकान का ताला तोड़कर दो लाख रुपये की नकदी समेत लाखों रुपये के जेवर व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। पीड़ित परिवार मुजफ्फरनगर में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था।पीड़ित ने तहरीर दी है।
मोहल्ला काबली गेट पावन धाम में निवासी गुलबीर गुप्ता ने बताया कि वह पूरे परिवार के साथ भांजी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए 27 मई शनिवार को मुजफ्फरनगर गए थे। रविवार को शाद थी। सोमवार सुबह उसके पास करीबी मित्र अनुज का फोन आया।
अनुज ने बताया कि उनके घर के सारे ताले टूटे पड़े हैं। सोमवार दोपहर वह घर पहुंचे और सारे ताले टूटे देख दंग रह गए। उन्होंने बताया कि बदमाश दो लाख रुपये की नकदी के साथ लाखों रुपये के जेवर व अन्य कीमती सामान ले गए है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, दो दिन पहले मिल रोड पर स्थित देसी शराब ठेके की दुकान का ताला तोडकर चोरी करने का प्रयास किया गया था। लेकिन चोर चोरी करने में सफल नहीं हो सके थे।
एक टिप्पणी भेजें