भावनपुर-थाना क्षेत्र के गढ़ रोड पर निजी नर्सिंग होम में मेडिकल स्टोर संचालक लुकमान पर 20 हजार रुपये नहीं देने पर स्थानीय पार्षद ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। हमले में स्टोर संचालक के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल ने पार्षद समेत चार को नामजद और 8-10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज छानबीन शुरू कर दी है।
थाना किठौर क्षेत्र के गांव बड्ढा निवासी लुकमान ने बताया कि उनका गढ़ रोड स्थित एक नर्सिंग होम में मेडिकल स्टोर है। स्टोर पर उनके साथ बेटा इमरान भी बैठता है। आरोप है कि शनिवार को वह पिता-पुत्र स्टोर पर बैठे थे। इसी दौरान पार्षद रविंद्र कुमार अपने साथी चेतन सुरानिया, आकाश पटेल व बंटी समेत 8-10 साथियों के साथ मेडिकल स्टोर पर आए। पार्षद ने उनसे 20 हजार रुपये देने की मांग की। उन्होंने रुपये देने से मना करते हुए नर्सिंग होम के मैनेजर से बात करने को कहा। आरोप है कि पार्षद ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी।
उनके बेटे इमरान ने बचाने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की गई। शोरशराबा होने पर नर्सिंग होम में मौजूद स्टाफ दौडकर आया। स्टाफ को आता देख उक्त लोग वहां से फरार हो गए। मामले की जानकारी भावनपुर थाना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल लुकमान को उपचार के लिए भेजा। इसके बाद उनके बेटे इमरान की शिकायत पर पार्षद रविंद्र कुमार, आकाश पटेल, चेतन सुरानिया बंटी और 8-10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने बताया कि घायल के बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें